एशियाई स्क्वाशः घोषाल, चिनप्पा व पल्लीकल सेमीफाइनल में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2017

चेन्नई। सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा ने विपरीत हालात में जीत दर्ज करते हुए एशियाई व्यक्तिगत स्क्वाश चैम्पियनशिप के क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। घोषाल ने हमवतन विक्रम मल्होत्रा पर आसान जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में दूसरे वरीय और विश्व में 30वीं रैंकिंग के घोषाल ने केवल 43 मिनट में दसवें वरीय मल्होत्रा को 11-7, 11-7, 11-7 से हराया। 

 

दूसरी वरीय चिनप्पा ने जापान की सातवीं वरीय मिसाकी कोबायाशी को 35 मिनट में 11-7, 11-3, 9-11, 12-10 से हराया। चौथी वरीय दीपिका पल्लीकल कार्तिक भी महिला वर्ग में सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रही। उन्होंने ल्यू लिंग को 33 मिनट में 11-3, 11-6, 11-6 से हराया।

प्रमुख खबरें

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप

Christmas पर शर्टलेस होकर Pedro Pascal ने फ्लॉन्ट की हॉट बॉडी, देखकर पागल हुए फैंस

30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान, सड़क और रेल सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी, किसानों ने युवाओं से की शांति की अपील