By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2018
जकार्ता। भारत के जिनसन जानसन ने आज यहां पुरुष 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता जबकि 800 मीटर दौड़ के चैंपियन मनजीत सिंह चौथे स्थान पर रहे। जानसन ने तीन मिनट 44 .72 सेकेंड के समय के साथ ईरान के आमिर मोरादी (तीन मिनट 45.62 सेकेंड) को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता। आमिर का यह सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
बहरीन के मोहम्मद तियोआली ने तीन मिनट 45 .88 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। मनजीत तीन मिनट 46 .57 सेकेंड के समय के साथ चौथे स्थान पर रहे।