Asian games 2018: जानसन ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2018

जकार्ता। भारत के जिनसन जानसन ने आज यहां पुरुष 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता जबकि 800 मीटर दौड़ के चैंपियन मनजीत सिंह चौथे स्थान पर रहे। जानसन ने तीन मिनट 44 .72 सेकेंड के समय के साथ ईरान के आमिर मोरादी (तीन मिनट 45.62 सेकेंड) को पछाड़कर स्वर्ण पदक जीता। आमिर का यह सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

बहरीन के मोहम्मद तियोआली ने तीन मिनट 45 .88 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। मनजीत तीन मिनट 46 .57 सेकेंड के समय के साथ चौथे स्थान पर रहे।

प्रमुख खबरें

बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा ने उन्हें ट्रोल करने वाले यूट्यूबर्स के खिलाफ एफआईआर की मांग की

लेवल-2 ADAS से लैस टाटा हैरियर और सफारी: स्मार्ट और सुरक्षित ड्राइविंग का अनुभव

अक्ल बड़ी या भैंस (व्यंग्य)

भारत करेगा आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 2025 की मेजबानी