क्या मुश्किल का सबब बनेगा ओपनिंग ऑर्डर ? T20 में आक्रामक खेल नहीं दिखा पा रहे रोहित, राहुल और कोहली

By अनुराग गुप्ता | Sep 01, 2022

नयी दिल्ली। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने आक्रामक रूख अपनाया है। टीम का मुख्य लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप का खिताब उठाना है। ऐसे में वॉल ऑफ द क्रिकेट राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच बनने के साथ ही भारतीय टीम उस दिशा की ओर आगे बढ़ गई थी और इसकी तैयारी का अंदेशा द्विपक्षीय सीरीजों और एशिया कप में प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ लगाया जा रहा है। राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा के जुगलबंदियों को देखकर खेल प्रशंसकों ने एक नया शब्द इजात किया था... जिसे इंटेंट कहा गया।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग के खिलाफ भारत की एकतरफा जीत, विराट कोहली और सूर्य कुमार ने मचाई तबाही 

कहा गया कि भारतीय खिलाड़ी के साथ मैदान में उतरेंगे, जिसका साफ सीधा मतलब था कि प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाना। वैसे भी टी20 खेलने का तरीका तो कुछ ऐसा ही होता है... बिना डरे मुकाबले को अपनी तरफ मोड़ना और प्रतिद्वंद्वियों की रणनीति को मात देना। भारतीय टीम को राहुल द्रविड़ से धैर्य और खेल की समझ मिली और खिलाड़ियों को प्रतिद्वंद्वियों के माइंडसेट को पढ़ने की क्षमता लेकिन पिछले कई मुकाबलों से देखा जा रहा है कि टीम का टॉप ऑर्डर आक्रामक प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है।

ओपनिंग ऑर्डर को सुधारना पड़ेगा अपना खेल

एशिया कप के शुरुआती दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात दी लेकिन जिस अग्रेसिव इंटेंट की बात हुई थी, वह तो नदारद ही रहा और इसके लिए महज टॉप ऑर्डर के खिलाफ ही जिम्मेदार रहे। कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे खिलाड़ी या तो सस्ते पर आउट हो गए या फिर विरोधियों की रणनीति में फंस गए। हालांकि हांगकांग के खिलाफ विराट कोहली ने अच्छी बल्लेबाजी की। जिसकी बदौलत यह कहा जाने लगा कि पूर्व कप्तान फॉर्म में वापस लौट आए हैं।

विराट कोहली ने 44 गेंद में 134 के स्ट्राइक रेट से 59 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक चौका और तीन छक्के जड़े। इसके अलावा रोहित शर्मा ने विराट कोहली से गेंदबाजी भी कराई। विराट कोहली ने ज्यादा नहीं महज एक ओवर किया और उसमें सिर्फ 6 रन ही दिए। जबकि आवेश खान जैसे गेंदबाजों ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 53 रन लुटा दिए।

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने अपने नाम किया नया कीर्तिमान, यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने 

केएल राहुल ने किया निराश

हांगकांग के खिलाफ मुकाबले में केएल राहुल ने सबसे ज्यादा निराश किया। उन्होंने 92 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 39 गेंद में महज 36 रन बनाए। जिसकी वजह से टीम पर दबाव बढ़ा और तो और केएल राहुल संघर्ष करते हुए भी देखे गए। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ एक बार ही अग्रेसिव इंटेंट दिखाया जब उन्हें फ्री हिट मिली थी। उन्होंने फ्री हिट का पूरा फायदा उठाया और शानदार छक्का जड़ा। केएल राहुल का टी20 इंटरनेशनल की पिछली पार पारियों में 150 या फिर इससे कम का ही स्ट्राइक रेट रहा है। रोहित शर्मा की बात की जाए तो उन्होंने 21 रन की अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्का जड़ा और उनका स्ट्राइक रेट 161 का रहा।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?