Asia Cup 2023 Opening Ceremony: एशिया कप की ओपनिंग सेरेमनी की लाइव स्ट्रीमिंग, ये सितारे बिखेरेंगे अपना जलवा

By Kusum | Aug 29, 2023

एशिया कप 2023 का आगाज बुधवार यानी 30 अगस्त से होने जा रहा है। मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच होने वाले मुकाबले से इस टूर्नामेंट का आरंभ होगा। एशिया कप के 16वें सीजन की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। वहीं इस बार एशिया कप हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। साथ ही टी20 की जगह वनडे फॉर्मेट में भी होगा। 


बता दें कि, हाईब्रिड मॉडल के तहत चार मुकाबले जिसमें भारत के मुकाबले नहीं हैं वो पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि अन्य मुकाबले श्रीलंका में होंगे। साथ ही 2018 के बाद अब पांच साल बाद वनडे एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है। 

 

 एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्हें तीन-तीन के ग्रुप में रखा गया है। भारत, पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप 'ए' में हैं। जबकि अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ग्रुप बी  में हैं। टीमें ग्रुप स्टेज में अपने ग्रुप की टीम के साथ एक बार भिड़ेंगी और दो-दो मैच खेलेंगी। इसके बाद दोनों ग्रुप से टॉप 2 टीमें सुपर चार में जाएंगी। जहां हर टीम को एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ना है। फिर सुपर चार की टॉप दो टीमें 17 सितंबर को फाइनल में भिड़ेंगी। 


एशिया कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी से जुड़ी जानकारी


एशिया कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कब होगा?

एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ही टूर्नामेंट की ओपनिंग होगी। इसका मतलब ये है कि मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होगा। जबकि मुकाबला शुरु दोपहर 3 बजे से होगा। 


एशिया कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन कहां होगा?

एशिया कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में होगा। 


एशिया कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण कहां होगा?

 एशिया कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। वहीं इसकी अलग-अलग भाषाओं के चैनल पर सेरेमनी का लुत्फ उठा सकते हैं। जबकि आयोजन की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। 

 

 ये सितारे बिखेरेंगे अपना जलवा

एशिया कप 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में एआर रहमान और आतिफ असलम जैसे बड़े स्टार परफॉर्म करते नजर आ सकते हैं। 

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?