झारखंड में लोगों से दुर्व्यवहार करने पर ASI और तीन कांस्टेबल निलंबित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2024

जमशेदपुर। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में लोगों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जिला पुलिस प्रवक्ता एवं पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुधीर कुमार के मुताबिक, सरकार ने पुलिस और जनता के बीचसौहार्दपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने, भय मुक्त वातावरण बनाने और माओवादी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस पिकेट की स्थापना की थी। 

 

इसे भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर 9.70 लाख लोगों ने लगाई गंगा में डुबकी


पांच मार्च को, पुलिस को घाटशिला उपमंडल के केसरपुर और गुडाझोर गांवों में तीन कांस्टेबल द्वारा स्थानीय निवासियों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने की शिकायत मिली। शिकायत के सत्यापन के बाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किशोर कौशल ने आरोपों की पुष्टि की और केसरपुर पुलिस पिकेट में तैनात कांस्टेबल पशुपति महतो, साधन पाल और नारायण महतो को निलंबित कर दिया। अधिकारी ने बताया किचार मार्च को टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जमशेदपुर यूटिलिटीज एंड सर्विसेज कंपनी लिमिटेड) के इलेक्ट्रीशियन और साकची टैक्सी स्टैंड पर लोगों से अभद्र का इस्तेमाल करने के आरोप में सहायक उप-निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह को निलंबित किया गया है।

प्रमुख खबरें

मणिपुर पर सियासत तेज, खड़गे के आरोप पर जेपी नड्डा का पलटवार, बोले- अपने गलत फैसलों को भूल रही कांग्रेस

मणिपुर में ताजा हिंसा पर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने, और कांग्रेस आमने-सामने, खरगे के आरोप पर जेपी नड्डा का पलटवार

Trump ने जिसे बनाया था अटॉर्नी जनरल उसने नहीं स्वीकारा पद, जानें अब किसे मिली जिम्मेदारी?

Chhattisgarh Naxal Encounter: सुकमा में जवानों के साथ मुठभेड़, 10 नक्सली को किया गया ढेर, हथियार भी बरामद