नवनियुक्त रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जीत रहे हैं कर्मचारियों का दिल, एक जूनियर कर्मचारी को गले से लगाते आए नजर

By टीम प्रभासाक्षी | Jul 10, 2021

मोदी कैबिनेट में हाल ही में बड़ा फेरबदल किया गया है। जहां कई मंत्रालयों में नए केंद्रीय मंत्रियों को पदभार सौंपा गया है। पीयूष गोयल की जगह इस बार अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।वहीं नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले से ही रेल भवन में कर्मचारियों का दिल जीत रहे हैं। अश्विनी वैष्णव के साथ बातचीत करने वाले अधिकारियों का कहना है कि मंत्री काम को लेकर प्रेरित दिखाई दिए और उन्हें प्रेरित भी किया। शुक्रवार को रेल भवन के चक्कर लगाने के दौरान वैष्णव ने रेलवे के एक जूनियर कर्मचारी को एक सेक्शन में गले लगा लिया, जब उन्हें बताया गया कि उस व्यक्ति ने उसी कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। 


सिख धर्म के सिद्धांत सीखना चाहते हैं प्रधानमंत्री मोदी


एक कर्मचारी ने इस दौरान एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें वैष्णव कहते दिख रहे हैं, "हम सब बहुत काम करेंगे और साथ में काम करने में मजा आएगा।" जब भाजपा दिसंबर से तीन कृषि विधेयकों के विरोध में विशेष रूप से पंजाब के किसान संघों के साथ सिख समुदाय में प्रवेश करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, ऐसे समय में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक कांग्रेस सांसद से सिख धर्म के सिद्धांत सीखने के बारे में ट्वीट किया। मोदी ने अंग्रेजी के साथ-साथ गुरुमुखी में भी ट्वीट किया, कि उन्हें "श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की रामायण" पुस्तक की पहली प्रति मिली, जिसे स्वर्गीय श्रीमती बलजीत कौर तुलसी जी द्वारा लिखा गया है, जो प्रसिद्ध वकील श्री केटीएस की मां हैं।  प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट कहा, "हमारी बातचीत के दौरान, विद्वान श्री केटीएस तुलसी जी ने सिख धर्म के महान सिद्धांतों के बारे में बात की और गुरबानी शबद का पाठ भी किया। मैं उसके हावभाव से छू गया था। ” उन्होंने तुलसी का शबद सुनाने का ऑडियो भी शेयर किया। सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता तुलसी छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हैं।

महामारी के बाद आरएसएस की पहली बैठक

वहीं आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में महामारी शुरू होने के बाद से आरएसएस अपनी पहली अखिल भारतीय नेतृत्व बैठक का आयोजन कर रहा है। शुक्रवार से शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक में संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी। इसकी अध्यक्षता आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कर रहे हैं, जिसमें महासचिव दत्तात्रेय होसाबले और पांच संयुक्त महासचिव उपस्थित हैं। 

अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक, सभी राज्य स्तरीय प्रचारकों की बैठक, पिछले साल महामारी के कारण रद्द कर दी गई थी। बैठक में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए इसके लिए सभी को ऑनलाइन माध्यम से ही इसमें शामिल होने के लिए कहा गया है।

प्रमुख खबरें

ब्लड शुगर 400 भी पार हो जाएगा कम, बस पिएं ये दो जूस

Kashmir Snowfall | जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, बर्फ जमा होने के कारण बनिहाल-बारामुल्ला खंड पर ट्रेन सेवाएं स्थगित

इस साल लॉन्च हुए 50MP के सेल्फी कैमरा वाले फोन्स ने मचाई धूम, कमाल का है रियर कैमरा

अन्ना विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न की SIT जांच, मद्रास HC ने पीड़िता को 25 लाख मुआवजा देने का भी दिया निर्देश