By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2019
नयी दिल्ली। अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को स्वास्थ्य राज्य मंत्री के रूप में कामकाज संभाला। वह अपने घर से मेट्रो से उद्योग भवन स्टेशन पहुंचे और वहां से निर्माण भवन स्थित अपने दफ्तर तक पैदल चलकर गये। चौबे ने कामकाज संभालने से पहले पूजा की और निर्माण भवन परिसर में पांच पौधे रोपे। चौबे को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पुन: स्वास्थ्य राज्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
इसे भी पढ़ें: प्रसार भारती की स्वायत्तता महत्वपूर्ण है, हम इसे बरकरार रखेंगे: जावड़ेकर
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिले। मंत्री ने कहा कि छोटी दूरियों के लिए पैदल चलने या साइकिल से चलने से पर्यावरण को ही लाभ नहीं होगा बल्कि लोग भी स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने सभी से अच्छी सेहत के लिए रोजाना कम से कम 20 से 30 मिनट तेज सैर करने या साइकिल चलाने के लिए कहा।