अब इस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2020

चेन्नई। तमिलनाडु ने मुंबई और रेलवे के खिलाफ अगले दो रणजी ट्राफी मैचों के लिये बुधवार को शीर्ष आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, अनुभवी दिनेश कार्तिक और अभिनव मुकुंद को टीम में शामिल किया। विजय शंकर की अगुआई वाली टीम यहां 11 जनवरी से एम ए चिदम्बरम में मुंबई से भिड़ेगी जबकि 19 जनवरी से उसका सामना रेलवे से होगा। 

इसे भी पढ़ें: 4 डे टेस्ट मैच को लेकर बोले इयान बॉथम- टेस्ट क्रिकेट को अकेला छोड़ दो

अश्विन ने सत्र के पहले दो मैच खेले थे जिसमें तमिलनाडु को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उन्हें मुंबई के खिलाफ अहम मैच के लिये टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट से बाहर हुए मुरली विजय हालांकि टीम का हिस्सा नहीं है जो सत्र के शुरूआती मुकाबले से बाहर हैं। 

टीम इस प्रकार है : 

विजय शंकर (कप्तान), अभिनव मुकुंद, गंगा श्रीधर राजू, सूर्य प्रकाश, कौशिक गांधी, बी अपराजित, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, एस साई किशोर, एम सिद्धार्थ, टी नटराजन, एन जगदीशन, के विग्नेश, के मुकुंथ, प्रदोष रंजन पॉल। 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा