CM गहलोत ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- विपक्षी सरकारों को अस्थिर करने के लिए हो रहा एजेंसियों का इस्तेमाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 23, 2021

तिरुवनंतपुरम। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह विभिन्न राज्यों में विपक्षी सरकारों को अस्थिर करने के लिये केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। केरल में आगामी विधानसभा चुनावों के लिये ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मुख्य पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए गहलोत ने यहां कहा कि लोगों के कड़े विरोध की वजह से राजस्थान इससे उबर पाया। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 201 नये मामले, किसी की मौत नहीं

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा लोकतंत्र को “बर्बाद” कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवा दल “कांग्रेस मुक्त भारत” का लक्ष्य बना रहा है जिसका विरोध किया जाना चाहिए। दो अन्य एआईसीसी पर्यवेक्षकों- गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फलेरियो और कर्नाटक के पूर्व उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर- के साथ यहां पहुंचे गहलोत ने शनिवार सुबह यहां विधायकों व सांसदों से मुलाकात की। एआईसीसी नेता के सी वेणुगोपाल ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन का एकमात्र पैमाना उनकी योग्यता है।

प्रमुख खबरें

Laddu Gopal Dress: घर में विराजे हैं लड्डू गोपाल तो सर्दियों में उनको पहनाएं ऐसे वस्त्र, सेवा का मिलेगा विशेष फल

Schools Winter Holidays | हरियाणा सरकार ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा की, अब 16 जनवरी से फिर शुरू होंगी क्लासें

पुलिस ने रेडियो जॉकी सिमरन सिंह की मौत को आत्महत्या बताया

Manmohan Singh Memorial की मांग कांग्रेस द्वारा होने पर भड़की शर्मिष्ठा मुखर्जी, कहा- मेरे बाबा के समय क्यों नहीं?