अशोक गहलोत बोले- देश के अंदर हालात तनावपूर्ण, राष्ट्र के नाम संदेश जारी करें प्रधानमंत्री मोदी

By अंकित सिंह | Apr 15, 2022

राजस्थान के करौली में हुई हिंसा को लेकर राजनीति गर्म है। इन सबके बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे करौली में दंगा हुआ... पकड़े गए लोग भी निर्दोष हो सकते हैं... मप्र में भी पकड़े गए (झगड़े के लिए) निर्दोष हो सकते हैं। निर्दोष हो या दोषी, उन्होंने लोगों का घर उजाड़ने के लिए यह कदम उठाया है। क्या यह किसी का घर गिराने का साहसिक कदम है। उन्होंने कहा कि अपनी छवि बनाने के लिए किसी गरीब का घर तोड़ना क्या सही है? अशोक गहलोत ने कहा कि आज जो कुछ भी हो रहा है उससे कुछ लोग खुश हो सकते हैं। आने वाला वक़्त उनके लिए भी अच्छा नहीं होगा। उनके लिए भी खतरनाक होगा। जो हालात देश के अंदर है, वह तनावपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र के नाम संदेश जारी करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को देश की जनता से शांति की अपील कर देश के खराब होते माहौल को ठीक करने का प्रयास करना चाहिए। अगर देश के नागरिकों में आपस में मनभेद होगा तो वह देश के अच्छे भविष्य के लिए उचित नहीं होगा। 

 

इसे भी पढ़ें: खरगोन हिंसा पर बोलते हुए यह क्या बोले गए गिरिराज, ...मुसलमानों को जब अलग मुल्क दे दिया था तो जो बचे हैं उन्हें भी वहीं भेज देना था


वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अखंड भारत वाले बयान पर उन्होंने कहा कि आरएसएस गांधी, पटेल और अंबेडकर का इस्तेमाल कर रहा है... न तो जनसंघ, ​​न अब बीजेपी, और न ही आरएसएस ने कभी उन पर विश्वास किया... वे केवल चुनाव जीतने के लिए अपना नाम लेते हैं। गहलोत ने आगे कहा कि वे 'अखंड भारत' की बात करते हैं लेकिन (सरदार) पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने (आरएसएस) राजनीति में कभी भाग न लेने के लिए लिखित में दिया, और वे केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

प्रमुख खबरें

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल

Manipur Violence । ताजा हिंसा के बाद मैतेई समूह ने राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया