By अंकित सिंह | Apr 15, 2022
राजस्थान के करौली में हुई हिंसा को लेकर राजनीति गर्म है। इन सबके बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे करौली में दंगा हुआ... पकड़े गए लोग भी निर्दोष हो सकते हैं... मप्र में भी पकड़े गए (झगड़े के लिए) निर्दोष हो सकते हैं। निर्दोष हो या दोषी, उन्होंने लोगों का घर उजाड़ने के लिए यह कदम उठाया है। क्या यह किसी का घर गिराने का साहसिक कदम है। उन्होंने कहा कि अपनी छवि बनाने के लिए किसी गरीब का घर तोड़ना क्या सही है?
वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अखंड भारत वाले बयान पर उन्होंने कहा कि आरएसएस गांधी, पटेल और अंबेडकर का इस्तेमाल कर रहा है... न तो जनसंघ, न अब बीजेपी, और न ही आरएसएस ने कभी उन पर विश्वास किया... वे केवल चुनाव जीतने के लिए अपना नाम लेते हैं। गहलोत ने आगे कहा कि वे 'अखंड भारत' की बात करते हैं लेकिन (सरदार) पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने (आरएसएस) राजनीति में कभी भाग न लेने के लिए लिखित में दिया, और वे केवल सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।