अशोक गहलोत का दावा, कांग्रेस ने कच्ची बस्तियों से लेकर कस्बों तक का विकास किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2021

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि जब भी राज्‍य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी कच्‍ची बस्तियों से लेकर कस्‍बों तक का समुचित विकास हुआ। इसके साथ ही गहलोत ने आगामी नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस उम्‍मीदवारों को जिताने की अपील भी की। गहलोत ने एक बयान में कहा, ऐसा अनुभव है कि जब-जब राज्‍य में कांग्रेस की सरकार रही है, तब कच्ची बस्तियों से लेकर कस्‍बों तक का समुचित विकास हुआ है।

इसे भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल ने फहराया तिरंगा, बोले- कोरोना काल में दिल्लीवासियों ने और सरकार ने मिलकर किया अभूतपूर्व कार्य

‘प्रशासन शहरों के संग’ जैसे अभियानों की सफलता का जिक्र करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा कि बढ़ती आबादी के युग में भी कांग्रेस पाटी ने शहरों का सर्वांगीण विकास किया है। उल्‍लेखनीय है कि राज्‍यके 20 जिलों की 90 नगर निकायों (एक नगर निगम, नौ नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में 28 जनवरी को मतदान होगा तथा मतगणना 31 जनवरी को होगी। गहलोत ने बयान में अपील की है कि जनता इन चुनावों में दोबारा समर्थन देकर कांग्रेस के बोर्ड बनाए और अपने कस्‍बों और शहरों में विकास के लिए कड़ी से कड़ी जोड़े।

प्रमुख खबरें

हैवी जैकेट को बिना धोए बस 5 मिनट साफ करें, अजमाएं यह हैक

Delhi Elections 2025 । आम आदमी पार्टी की आखिरी सूची जारी, केजरीवाल-सिसोदिया ने भाजपा पर साधा निशाना

पाकिस्तान में पेशावर के ऐतिहासिक ‘कपूर हाउस’ में Raj Kapoor की 100वीं जयंती मनाई गयी

सिराज पर निशाना साधने को गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ‘पंडितों’ का दोहरा चरित्र करार दिया