आसाराम को रोते देख पीड़िता के पिता ने कहा, बेटी को न्याय दिलाने की है खुशी

By अनुराग गुप्ता | Apr 25, 2018

जोधपुर। बलात्कारी आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। बता दें कि जैसे ही सजा का ऐलान हुआ वैसे ही आसाराम सिर पकड़कर रोने लगा। वहीं, इससे पहले वह हरिओम का जाप कर रहा था। जोधपुर की अदालत ने आसाराम को 376- 2F, जुवेनाइल एक्ट के तहत सजा सुनाई गई। फिलहाल, आसाराम को बैरक में ले जाया गया है। 

इस मामले में आसाराम के साथ दोषी शिल्पी और शरद को 20-20 साल की सजा तथा 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। वहीं, आसाराम की प्रवक्ता नीलम दुबे ने कहा कि वह अदालत के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगी। सजा के ऐलान से पहले आसाराम काफी परेशान नजर आया और 6 गिलास पानी भी पिया।

जज ने कहा- आसाराम का अपराध घिनौना, मौत तक आसाराम को जेल में रहना हो। फैसले के बाद पीड़िता के पिता ने कहा कि बेटी को न्याय दिला पाने की खुशी है अगर अब मर भी गया तो अफसोस नहीं। 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी