Akhilesh Yadav के सांड समाचार पर निशाना साधते हुए Owaisi ने पूछा- मुस्लिमों के वोट लेने वाली Samajwadi Party को सिर्फ सांडों की चिंता क्यों रहती है?

By नीरज कुमार दुबे | Aug 07, 2023

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर अक्सर सांडों की लड़ाई या आवारा पशुओं के बीच सड़क पर दौड़ने-भागने के वीडियो डाल कर योगी सरकार को घेरते रहते हैं। अखिलेश यादव का कहना रहता है कि योगी सरकार ने जनता को आवारा पशुओं से निजात दिलाने का वादा किया था लेकिन वह पूरा नहीं किया। इसलिए अखिलेश यादव कभी सांडों की लड़ाई, कभी सांड की ओर से किसी व्यक्ति पर किये जाने वाले हमले तो कभी सांडों की ओर से मचाये जाने वाले उत्पातों के वीडियो डाल कर योगी सरकार पर कटाक्ष करते रहते हैं।


लेकिन अखिलेश यादव के सांड समाचार पर एआईएमआईएम नेता असद्दुदीन ओवैसी ने तगड़ा निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि अखिलेश भैया ने कहा है कि असली हिंदुत्व को बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस इंसान को पिछले चुनाव में रिकॉर्ड-तोड़ एकतरफा मुसलमान वोट मिले थे लेकिन मुस्लिमों के लिए इन्होंने क्या किया? ओवैसी ने कहा कि बीजेपी मुल्क भर में मुसलमानों को हिंसा और नाइंसाफी का निशाना बना रही है, लेकिन अखिलेश भैया को सांड समाचार से फुर्सत नहीं मिलती। ओवैसी ने कहा कि गलती अखिलेश भैया की नहीं है, गलती तो उन बिचौलियों की है, जिन्होंने डरे हुए मुसलमानों को गुमराह किया।

इसे भी पढ़ें: भाजपा सत्ता के लिये हिंदुत्व का इस्तेमाल करती है, हमें सच्चे हिंदुत्व को बचाने की जरूरत है : अखिलेश

दूसरी ओर, ओवैसी के समर्थन में उतरते हुए सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि अखिलेश यादव ने कभी मुस्लिमों का भला नहीं किया। उन्होंने कहा कि एकतरफा 18 प्रतिशत मत समाजवादी पार्टी को मिले लेकिन कभी किसी मुसलमान को अखिलेश यादव ने आगे नहीं बढ़ाया। कुछ समय पहले एनडीए में शामिल हो चुके राजभर ने कहा कि मैं ओवैसी के इस बयान का समर्थन करता हूँ कि समाजवादी पार्टी सिर्फ मुस्लिमों को वोट लेने के लिए याद करती है।

प्रमुख खबरें

आदिवासियों के बीच आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं को लेकर NHRC सख्त, केरल सरकार को जारी करेगी नोटिस

Squid Game 2 में किरदारों को मरता देख प्रोड्यूसर Hwang Dong Hyuk अंदर ही अंदर खुश होते थे, क्यों?

कर्नाटक के ठेकेदार ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले लिया प्रियांक खरगे के करीबी राउडी-शीटर ​​का नाम

26/11 जैसा एक और अटैक और पाकिस्तान पर हो जाएगा मिलिट्री एक्शन, जब ब्रिटेन को सौम्य-शांत रहने वाले मनमोहन सिंह ने कर दिया था आगाह