By विजयेन्दर शर्मा | Sep 28, 2021
शिमला । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए हमला बोला है।प्रदेश में मक्की की फसल कटान के बाद अब खेतों की बुआई का काम शुरू हो रहा है और किसान फिर से ट्रेक्टर बुआई के नाम पर लुटने को मजबूर हैं।
राज्य इकाई के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज कहा कि किसान से खेत बुआई के लिए ट्रेक्टर मालिक 1200 से 1600 रुपए प्रति घण्टा के मनमाने दाम बसूल कर रहे हैं।यह किसान का शोषण है।हर वर्ष फसल बुआई के समय किसान को लूटने का क्रम जारी है।दीपक शर्मा ने कहा कि सरकार को बार बार आग्रह किया गया था कि ट्रेक्टर बुआई के प्रति घण्टा रेट सरकार निर्धारित करे।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में जब वह उपभोक्ता संरक्षण संगठन के अध्यक्ष थे,ट्रेक्टर मालिकों की मनमानी रोकने के लिए जिलाधीश के माध्यम से रेट तय करवाए गए थे।इसके लिए कृषि-परिवहन-आरटीओ आदि विभागों की कमेटी बना कर मूल्य निर्धारित किए गए थे।सब के हिसाब से अनुमानतः 500 से 600 रुपए प्रति घण्टा रेट बनते हैं लेकिन दो गुणा-तीन गुणा रेट बसूली हो रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कृषि उपयोग के नाम पर खरीदे गए ट्रेक्टर कई तरह की टैक्स में राहत और सब्सिडी प्राप्त करते हैं लेकिन किसान को इसका फायदा नहीं दिया जाता।उल्टा किसान की मजबूरी का फायदा उठाया जाता है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कृषि विभाग भी किसान विरोधी भाजपा की तर्ज पर काम कर रहा है।किसानों की मूलभूत समस्याओं के प्रति विभाग लापरवाह और अनभिज्ञ है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अगर आगामी पंद्रह दिनों में कृषि विभाग ने किसानों के ट्रेक्टर गहाई,बुआई के प्रति घण्टा रेट तय नहीं किए तो कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी।
दीपक शर्मा ने कहा कि वर्तमान में किसानहित की अनदेखी से साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार किसान-बागवान विरोधी है।कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश में किसान संगठनों द्वारा किए गए बन्द के आह्वान को बेअसर बताने के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को किसानों के विरोध का असर उपचुनावों में पता चल जाएगा।उन्होंने भाजपा सरकार को जनविरोधी सरकार करार देते हुए अबतक की सबसे अनुभवहीन, निकम्मी,अदूरदर्शी,लापरवाह,भृष्टाचारी सरकार करार दिया।