आज की रात भी जेल में काटेंगे आर्यन खान, अब इस बात का फंसा पेंच

By अभिनय आकाश | Oct 29, 2021

आर्यन खान की आज रात भी जेल में ही कटेगी। आर्यन खान का रिलीज ऑर्डर वक्त पर जेल नहीं पहुंचा। जिसकी वजह से आज उसकी रिहाई नहीं हो पाएगी। कहा जा रहा है कि सुबह 10 से 11 बजे के वक्त ही आर्यन की रिहाई संभव हो पाएगी। नियम के मुताबिक, र‍िलीज ऑर्डर की कॉपी को 5:30 बजे तक जेल के बाहर बने बॉक्‍स में डालना होता है। लेकिन ऐसा हो न सका। आशंका इस बात की भी जताई गई थी कि हाईप्रोफाइल मामला होने की वजह से कुछ राहत जेल प्रशासन की ओर से आर्यन खान को दी जाए। लेकिन कल के लिए रिहाई टलने के बाद जेल प्रशासन ने ये दिखाने कि कोशिश की है कि वो किसी के साथ भेद-भाव वाली नीति नहीं रखते और नियम-कानून सभी के लिए बराबर हैं।

इसे भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने 5 पन्नों का जारी किया ऑर्डर, भरनी पड़ेगी 1 लाख रुपए की जमानत राशि, आर्यन की जल्द होगी रिहाई

जमानत की 14 शर्तें

क्रूज जहाज पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में गिरफ्तार आर्यन खान को जमानत देने के एक दिन बाद बंबई उच्च न्यायालय ने अपने आदेश का मुख्य अंश उपलब्ध कराया। इस आदेश में आर्यन की जमानत के लिए अदालत ने 14 शर्तें लगाई हैं। इन शर्तो के मद्देनजर जमानत की औपचारिकताओं को पूरा करने पर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जेल से रिहाई होगी। उच्च न्यायालय ने पांच पन्नों के आदेश में कहा कि आर्यन खान और दो सह-आरोपियों अरबाज मर्चेंट तथा मुनमुन धमेचा को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही एक या दो जमानत राशि जमा करने पर छोड़ा जाएगा। मर्चेंट और धमेचा को भी जमानत दी गयी थी। उच्च न्यायालय द्वारा तय शर्तों के अनुसार तीनों को विशेष एनडीपीएस अदालत में अपने पासपोर्ट जमा कराने होंगे और वे विशेष अदालत से अनुमति लिये बिना भारत छोड़कर नहीं जाएंगे। उन्हें हर शुक्रवार को एनसीबी कार्यालय में अपनी हाजिरी दर्ज करानी होगी। 

जूही चावला ने बॉन्ड भरकर जमानत ली 

एक्ट्रेस जूही चावला ने उनकी एक लाख रुपये का बॉन्ड भरकर जमानत ली है और वकीलों ने सारी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है। हाई कोर्ट से जमानत का आदेश जारी होने के बाद एक्ट्रेस जूही चावला एनडीपीएस कोर्ट पहुंचीं और 1 लाख रुपये का बॉन्ड जमा कराया। जूही चावला सेशन कोर्ट के बाहर आकर कहा कि मैं बस खुश हूं कि यह सब खत्म हो गया है और आर्यन खान बहुत जल्द घर आएंगे। मुझे लगता है कि यह सभी के लिए बड़ी राहत है।

प्रमुख खबरें

BMC elections: संजय राउत ने कहा, शिवसेना (UBT) BMC चुनाव में अकेले उतर सकती है

New Husband Rights | विवाह संस्कार है कारोबार नहीं...पत्नी के गुजारा भत्ते पर सुप्रीम फैसला

Christmas 2024: क्रिसमस को शानदार बनाने के लिए घूम आएं गुरुग्राम की इन 3 जगहों पर, आएगा मजा

Allu Arjun की जमानत के बाद उनसे मिलने गये कई सितारे, तेलंगाना के CM Revanth Reddy ने टॉलीवुड पर साधा निशाना,पूछा- क्या उनका हाथ या पैर टूट गया?