आर्यन खान को नहीं है घर में शर्टलेस घूमने की परमिशन, जानिए कारण

FacebookTwitterWhatsapp

By टीम प्रभासाक्षी | Aug 25, 2021

आर्यन खान को नहीं है घर में शर्टलेस घूमने की परमिशन, जानिए कारण

जब भी बात बॉलीवुड की आती है तो खान फैमिली का नाम सुर्खियों में बना ही रहता है और बात करें स्टार किड्स की तो शाहरुख खान और गौरी खान के तीनों बच्चे लाइमलाइट में आ जाते हैं ।फिर चाहे बात उनकी पर्सनल लाइफ की हो या इंटरनेट पर वायरल किसी फोटो या वीडियो की । शाहरुख और गौरी भी कई बार अपने बच्चों के कई दिलचस्प किस्से साझा करते हुए नजर आते हैं।


 शाहरुख खान ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने बेटे आर्यन खान को हमेशा शर्ट पहन कर घूमने की सलाह देते हैं ।बातचीत में शाहरुख ने बताया कि आर्यन को घर के अंदर शर्टलेस घूमने की परमिशन नहीं है, क्योंकि मुझे लगता है कि घर के अंदर किसी मर्द को शर्टलेस नहीं घूमना चाहिए ।मां ,बहन और रिश्तेदार किसी के सामने नहीं ।मैं हर समय उसको शर्ट पहनने के लिए कहता हूं।

 

शाहरुख ने अपनी बात को पुख्ता करने के लिए कहा था कि -क्या आप सहज महसूस कर पाएंगे जब मां ,बहन, महिला रिश्तेदार या दोस्त बिना कपड़ों के आपके सामने घूमेंगे ?तो आप कैसे एक्सपेक्ट कर सकते हैं कि  वह आपको शर्टलेस देख पाएंगी। ऐसी चीजें मत करो जो लड़की नहीं कर सकती हो। बता  दें कि फैंस आर्यन खान के डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं वहीं शाहरूख ने बताया कि आर्यन का मन डायरेक्शन में जाने का है ।

 

बात  करें शाहरुख खान के आने वाले   प्रोजेक्टस के बारे में तो वें जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म' पठान 'में नजर आएंगे। हालांकि अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

प्रमुख खबरें

Jammu and Kashmir | आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने निकली SIA! सोपोर- बारामुल्ला सहित संदिग्ध इलाकों में छापेमारी

कुशीनगर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत

प्रधानमंत्री मोदी ने 90 मीटर से ज्यादा दूरी तक भाला फेंकने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई दी

तमिलनाडु के करूर में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, 15 अन्य घायल