देवेंद्र फडणवीस ने NCB को बताया प्रोफेशनल एजेंसी, बोले- सूबत नहीं होने पर आर्यन को मिली क्लीन चिट

By अनुराग गुप्ता | May 27, 2022

मुंबई। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्लीनचिट दे दी है। इस मामले में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने एनसीबी को एक प्रोफेशनल एजेंसी बताया है। दरअसल, एनसीबी अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में कहा कि समीर वानखेड़े की टीम से गलती हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: NCB ने माना वानखेड़े की टीम से हुई गलती, पूर्व जोनल डायरेक्टर ने मामले पर कहा- नो कमेंट, रेड में शामिल अफसरों के खिलाफ हो सकती है जांच 

इस संदर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एनसीबी एक प्रोफेशनल एजेंसी है। ऐसे में सबूत नहीं होने पर एनसीबी ने आर्यन खान को क्लीन चिट दी है। आपको बता दें कि बीते 2 अक्टूबर को क्रूज में एनसीबी ने रेड मारी थी। इस दौरान एनसीबी अधिकारियों ने आर्यन खान समेत कई लोगों को हिरासत में लिया था और फिर बाद में समीर वानखेड़े के निर्देश पर आर्यन खान, अरबाज मर्चेट समेत कई लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किया था।

26 दिन बाद मिली थी जमानत

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद मन्नत में मातम छा गया था और शाहरूख खान अपने बेटे को जेल की चार दिवारी से निकाले की जुगत में लगे हुए थे। हालांकि 26 दिन बाद शाहरुख खान के बेटे को जमानत मिल पाई थी। उस वक्त जीहू चावला ने बेल बॉन्ड पर दस्तखत किए थे। इसके बाद शाहरूख खान की वकीलों के साथ एक तस्वीर सामने आई थी। जिसमें संघर्ष की दास्तां दिखाई दे रही थी। 

इसे भी पढ़ें: क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को बड़ी राहत, NCB को नहीं मिले कोई सबूत 

इस तस्वीर में शाहरुख खान के साथ आर्यन खान का केस लड़ने वाले वकील सतीश मानशिंदे और उनकी टीम के सदस्य मौजूद थे। उस वक्त वकील सतीश मानशिंदे की लीगल टीम ने कहा था कि आर्यन खान को अंततः बंबई हाई कोर्ट द्वारा जमानत पर रिहा कर दिया गया। 2 अक्टूबर को उन्हें हिरासत में लिया गया था तब से कोई सबूत नहीं, कोई सेवन नहीं, कोई साजिश नहीं! सत्यमेव जयते।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा