IPL ऑक्शन के दौरान नीलामीकर्ता के गिरने पर आर्यन खान मुस्कुरा रहे थे? ट्विटर पर वीडियो हो रही वायरल

By निधि अविनाश | Feb 13, 2022

शनिवार यानि 12 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का खिलाड़ी नीलामी कार्यक्रम पूरे जोरों पर चल रहा था लेकिन अचानक नीलामीकर्ता ह्यूग एडमेड्स गिर गए। इससे वहां मौजुद सभी लोग स्तब्ध रह गए, यहां तक की शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान, जो इस कार्यक्रम में मौजुद थे, वह भी यह देखकर काफी हैरान रह गए।

इसे भी पढ़ें: 2 साल बाद काम पर लौटीं रिया चक्रवर्ती, सबसे कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने वालों का किया शुक्रिया

ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नीलामीकर्ता को गिरते देख आर्यन खान और सुहाना खान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होवन लगीं। इन वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में दोनों काफी परेशान नजर आ रहे हैं, लेकिन पूरे टीवी शो के दौरान आर्यन पर कड़ी नजर रखने वाले नेटिज़न्स ने दावा किया कि, घटना के समय स्टार किड आर्यन खान मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे। कई लोगों ने आर्यन खान की हसंती हुई तस्वीरों और वीडियो को पोस्ट कर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कई नेटिजन्स जहां आर्यन खान की आलोचव करते हुए नजर आए तो वहीं कई लोगों ने आर्यन खान का समर्थन भी किया है।

इसे भी पढ़ें: रवीना टंडन के पिता और निर्देशक रवि टंडन का निधन, एक्ट्रेस ने दी मुखाग्नि, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

बता दें कि, इस घटना के बाद से कई लोगों ने आर्यन खान के वीडियो को ट्वीट किया है। कई युजर ने आर्यन खान और सुहाना खान को लेकर लिखा 'शॉक्ड रिएक्शन' , वहीं अन्य यूजर ने आर्यन खान का समर्थन करते हुए लिखा कि, वो कितने विनम्र हैं, आर्यन खान बहुत अच्छे स्वभाव के हैं!'। एक यूजर ने ट्वीट किया कि, 'शाहरुख खान ने लता जी के अंतिम संस्कार में प्रार्थना की तो उन पर थूकने का आरोप लगा दिया गया। वहीं, आईपीएल नीलामी में कोई बेहोश हो जाता है, आर्यन खान सदमे में आ जाते है और चिंता से देख रहे है लेकिन उनपर भी मुस्कुराने का आरोप लग जाता है?

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत