Delhi News: इस बार भी ED के सामने पेश नहीं होंगे Arvind Kejriwal, राघव चड्ढा ने की पुष्टि

By अंकित सिंह | Dec 19, 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तलब किया है। हालांकि, वह 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान सत्र में जाने की अपनी योजना जारी रखेंगे। पार्टी नेता नेता राघव चड्ढा ने पुष्टि की। चड्ढा ने कहा कि आप सुप्रीमो के विपश्यना शिविर की योजना पहले से तय थी और नेताओं से कानूनी सलाह ली जा रही है। केजरीवाल लंबे समय से विपश्यना का अभ्यास कर रहे हैं, जो एक प्राचीन भारतीय ध्यान तकनीक है जिसमें अभ्यासकर्ता मानसिक कल्याण को बहाल करने के लिए लंबे समय तक संचार के किसी भी माध्यम से दूर रहते हैं और बेंगलुरु सहित कई ऐसे शिविरों में गए हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को ED का समन, शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए 21 दिसंबर को बुलाया


आप नेता हर साल 10 दिन का विपश्यना कोर्स करते हैं। इस वर्ष का पाठ्यक्रम 19 से 30 दिसंबर तक निर्धारित है। इस बीच, ईडी ने अब खत्म हो चुकी दिल्ली शराब नीति में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के सीएम को 21 दिसंबर को पेश होने के लिए बुलाया है। केजरीवाल को यह दूसरा समन है। पहले उन्हें 2 नवंबर को जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। केजरीवाल ने नवंबर के समन को नजरअंदाज कर दिया था और इसे अवैध और राजनीति से प्रेरित बताया था। अप्रैल में दिल्ली शराब मामले के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भी उनसे पूछताछ की थी।

इसे भी पढ़ें: ED के समन पर पेश होने को लेकर सस्पेंस बरकरार, विपश्यना साधना के लिए आज रवाना होंगे केजरीवाल

 

राघव चड्ढा ने भाजपा पर अरविंद केजरीवाल से 'डरने' और उन्हें 'कमजोर' करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर आज सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसौदिया और संजय सिंह बीजेपी में शामिल होते हैं तो वे ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत करेंगे और मामले खत्म करा देंगे। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को दिल्ली के सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह कब तक जेल से दूर रह पाएंगे। दिल्ली में 'नवीन शाहदरा जिला कार्यकर्ता संगम' में बोलते हुए, ईरानी ने कहा, "मैं जानती हूं कि आपको (भाजपा नेता मनोज तिवारी) और जिला अध्यक्ष को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार से कोई उम्मीद नहीं है... जो व्यक्ति पहले ही भेज चुका है उनका आधा मंत्रिमंडल जेल में है, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह कितने समय तक बाहर रहेंगे...।"

प्रमुख खबरें

CEO ने भारत में जंक फूड की बढ़ती लत पर किया ध्यान आकर्षित, लोगों से की खाना पकाने की अपील

Air India ए320 नियो विमानों को तैनात करके अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बनाएगी बेहतर

EVM पर बयान देकर उमर ने INDIA ब्लॉक में ही करवा दिया दो फाड़, कांग्रेस ने किया पलटवार तो ममता के भतीजे ने दिखाया आईना

Sheila Dikshit : पंजाब में जन्मी पर यूपी की बहू बनी, ससुराल में मिली हार पर दिल्ली ने सिर आंखों पर बिठाया