मैं जेल में हूं, इसके चलते लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए... Arvind Kejriwal को सताई दिल्ली की जनता की फिक्र, Atishi को दिए ये निर्देश

By एकता | Mar 24, 2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में रहते हुए सरकार चलाने के तहत अपना पहला निर्देश जारी किया है। आम आदमी पार्टी सरकार की जल मंत्री आतिशी ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर केजरीवाल के निर्देशों की घोषणा की। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने ईडी कस्टडी में होते हुए, बतौर जल मंत्री मेरे लिये निर्देश भेजे हैं। जब मैंने यह निर्देश पढ़े तो मेरी आँखों में आँसू आ गए। मैंने सोचा कि यह इंसान किस मिट्टी के बने है, जो इतनी विपरीत परिस्थिति में अपने बारे में नहीं सोच रहे, बल्कि दिल्ली वालों के बारे में सोच रहे है।'

 

इसे भी पढ़ें: चार सपा विधायकों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली, रास चुनाव में भाजपा के पक्ष में की थी ‘क्रॉस-वोटिंग’


आतिशी ने बताया, 'अरविंद केजरीवाल के आदेशों में कहा है कि मुझे पता चला है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की काफ़ी समस्या हो रही है इसको लेकर मैं चिंतित हूं क्योंकि मैं जेल में हूं इसके चलते लोगों को जरा भी तकलीफ नहीं होनी चाहिए। जहां पानी की कमी है वहां पर उचित संख्या में टैंकरों का इंतजाम किया जाए। मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों को उचित आदेश दीजिए ताकि जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो। जनता की समस्याओं का तुरंत और समुचित समाधान होना चाहिए। जरूरत पड़ने पर LG महोदय का भी सहयोग लें, वह भी आपकी जरुर मदद करेंगे।'


 

इसे भी पढ़ें: Arvind Kejriwal ने ईडी की हिरासत में रहते हुए दिया पहला आदेश, जल संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए कहा


केजरीवाल की तारीफ करते हुए आतिशी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अरविंद केजरीवाल अपने आप को सिर्फ़ दिल्ली वालों का मुख्यमंत्री नहीं मानते, वो हर दिल्ली वाले को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। तो एक बेटा, एक बड़ा भाई होने के नाते, उन्हें हिरासत में भी 24 घंटे अपने दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के परिवार की चिंता सता रही है । वो दिल्ली वालों के बारे में ही सोच रहे हैं।' बता दें, ईडी ने बृहस्पतिवार को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में केजरीवाल को उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार कर लिया था। एक अदालत ने शुक्रवार को ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक को 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था।

प्रमुख खबरें

एक मौन तपस्वी श्रीयुत श्रीगोपाल जी व्यास का स्वर्गारोहण

बंगाल के मुख्यमंत्री बनेंगे अभिषेक बनर्जी? TMC में बदलाव के लिए ममता को सौंपा प्रस्ताव

BJP का आरोप, दिल्ली सरकार की मिलीभगत से हुआ डिस्कॉम घोटाला, शराब घोटाले से भी है बड़ा

Justin Trudeau की उलटी गिनती क्या शुरू हो गई है? मस्क ने बड़ी भविष्यवाणी यूं ही नहीं की