By अंकित सिंह | Nov 01, 2021
गोवा में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। ऐसे में आम आदमी पार्टी भी वहां अपना भविष्य देख रही है। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गोवा दौरे पर हैं। अपने गोवा दौरे के दौरान उन्होंने वहां के लोगों से संवाद किया और भाजपा तथा कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही भ्रष्टाचार करते हैं और मिल बांटकर मलाई खाते हैं। अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्यपाल मलिक (गोवा के पूर्व राज्यपाल) ने आरोप लगाया है कि जब वो 1 साल राज्यपाल थे तब गोवा के हर काम में भ्रष्टाचार था। उनकी (बीजेपी) अपनी पार्टी के राज्यपाल ने अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि वो भ्रष्ट सीएम है।
गोवा में आप सरकार बनी तो अयोध्या और अन्य तीर्थस्थलों की मुफ्त यात्रा कराएंगे: केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि अगर अगले साल फरवरी में होने वाले गोवा विधानसभा में पार्टी जीत दर्ज करती है तो यहां के लोगों को अयोध्या और अजमेर शरीफ सहित अन्य तीर्थ स्थलों की मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह गोवा के लोगों को आप द्वारा दी गई ‘तीसरी गारंटी’ है। इससे पहले आप ने गोवा में सरकार बनने पर हर परिवार के कम से एक सदस्य को सरकारी नौकरी और रोजगार नहीं मिलने तक बेरोजगारी भत्ता देने की गांरटी दी थी। इससे पूर्व के गोवा दौरे पर केजरीवाल ने सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त और निर्बाध देने का वादा किया था।