Delhi के किराड़ी में दो नए सरकारी स्कूलों का Arvind Kejriwal ने किया शिलान्यास, भाजपा पर साधा निशाना

By एकता | Feb 04, 2024

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में दो नए सरकारी स्कूलों शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'मुझे दिल्ली में कहीं भी हम स्कूलों, मोहल्ला क्लिनिक और अस्पतालों का उद्घाटन करने जाते हैं, ये दूसरी पार्टी वाले हमारी हाय-हाय करने आ जाते हैं।' केजरीवाल ने ये भी कहा कि भाजपा चाहती है कि हम उनकी पार्टी में शामिल हो जाएं लेकिन हम झुकेंगे नहीं।


अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'आज ये सारे हमारे पीछे पड़े हैं। सारी एजेंसी छोड़ दी इन्होंने अरविन्द केजरीवाल के पीछे, मनीष सिसोदिया के पीछे, सत्येंद्र जैन के पीछे। उनका क्या कसूर है, मनीषा सिसोदिया का कसूर है कि वो अच्छे स्कूल बना रहा था। सत्येंद्र जैन का कसूर है कि वो अच्छे मोहल्ला क्लिनिक और अस्पताल बना रहा था। इन्होंने सारे षड़यंत्र रच लिए, लेकिन हमें झुका नहीं पाए। भले ही आप केजरीवाल को जेल में डाल दें, स्कूल बनाए जाएंगे और लोगों को मुफ्त इलाज मिलता रहेगा।'

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल