Independence Day 2023 । देशवासियों को Arvind Kejriwal ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, शेयर किया खास वीडियो

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2023

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर देश के नागरिकों से भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के रास्ते पर आगे बढ़ाने का प्रण लेने को कहा। देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कैसे हर बच्चे को शिक्षा मिलने और हर किसी को अच्छा इलाज मिलने से तिरंगे हमेशा ऊंचा रहेगा।

 

इसे भी पढ़ें: PM Modi Speech : लाल किले से तीन बुराईयों का किया जिक्र, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ आवाज उठाने की अपील

 

वीडियो में पिछले साल के स्वतंत्रता दिवस समारोह पर केजरीवाल के भाषण के कुछ अंश भी शामिल हैं, जिसमें उन्होंने अमेरिका, नार्वे और स्वीडन जैसे विकसित राष्ट्रों द्वारा अपने नागरिकों के लिए मुफ्त शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित किए जाने के बारे में बात की थी। केजरीवाल ने कहा, सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस गौरवशाली अवसर पर हम सब देशवासी ये प्रण लें कि हममिलकर देश के हर बच्चे के लिए अच्छी से अच्छी शिक्षा का इंतजाम करेंगे, हर व्यक्ति के लिए अच्छे इलाज का इंतजाम करेंगे, मिलकर देश को आगे बढ़ाएंगे और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएंगे। जय हिंद। केजरीवाल उत्तरी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।


 

इसे भी पढ़ें: PM Modi Speech : Manipur में शांति की अपील, देशवासियों को कहा परिवारजन, पीएम मोदी के भाषण की शानदार बातें


आप के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने देश के लोगों से कहा कि वे ‘‘आज हमारे लोकतंत्र पर’’ मंडरा रही चुनौतियों से आंखें न मूंदें। चड्ढा ने ‘एक्स’ पर कहा, हम 77 के हो गए हैं, आइए हम आज हमारे लोकतंत्र पर मंडरा रही चुनौतियों और हमारे साथी नागरिकों की पीड़ाओं से आंखें न मूंदें। हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने को खतरे में डालने वाली छाया और हमारे राष्ट्र को पीड़ित करने वाली बीमारियों को स्वीकार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, हालांकि, हमें यह याद रखना चाहिए कि जैसे हमने औपनिवेशिक शासन पर विजय प्राप्त की थी, ठीक वैसे ही हम अंततः इन चुनौतियों पर भी विजय प्राप्त करेंगे। चड्ढा ने युवाओं से उन मूल्यों को बनाए रखने का भी आग्रह किया जिनके लिए ‘‘हमारे पूर्वजों ने लड़ाई लड़ी।’’ उन्होंने कहा, आइए, हम हमारे विविध और जीवंत राष्ट्र की वृद्धि, विकास और एकता में योगदान के लिए अथक कार्य करें। यह स्वतंत्रता दिवस हमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने, समावेशिता को बढ़ाने और प्रत्येक भारतीय को अपनी क्षमता का अहसास दिलाने में सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करे। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिन्द।

प्रमुख खबरें

Maha Kumbh 2024 । महाकुंभ के महाआयोजन के दौरान पूरे मेला क्षेत्र में बिजली की कहीं नहीं होगी कोई कमी

WTC Points Table में पाकिस्तान को हुआ फायदा, इंग्लैंड टीम को इस मामले में हुआ नुकसान

Jammu Kashmir: नई सरकार बनते ही टारगेट किलिंग, गैर-कश्मीरी युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

भूमि आवंटन विवाद के बीच ईडी का बड़ा एक्शन, मैसूरु में MUDA ऑफिस पर मारा छापा