Delhi Elections 2025 । अरविंद केजरीवाल का दावा AAP को हराने के लिए वोटिंग लिस्ट में हेरफेर कर रही है BJP

By एकता | Dec 29, 2024

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा मतदाता सूची से हेरफेर कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने उन्हें हराने के लिए नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की मतदान सूची में से 5,000 से अधिक नाम हटा दिए हैं। बता दें, केजरीवाल नई दिल्ली सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।


केजरीवाल ने मतदाता सूचियों में हेराफेरी को भाजपा का 'ऑपरेशन लोटस' बताया। राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और दिल्ली की सीएम आतिशी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा, 'भाजपा किसी भी तरह से यह चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। भाजपा के पास न तो कोई सीएम चेहरा है, न ही कोई उम्मीदवार। पिछली बार उन्होंने दूसरे निर्वाचन क्षेत्र के 11,000 मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश की थी, जहां से हम 5,000 वोटों से चुनाव जीते थे। अगर वे सफल हो जाते, तो हम चुनाव हार जाते। चुनाव कार्यालयों के कर्मचारियों ने नाम हटाने का काम भी शुरू कर दिया था, लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त के हस्तक्षेप के कारण इसे रोक दिया गया।'

 

इसे भी पढ़ें: Mann Ki Baat । महाकुंभ 2025 में पहली बार होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल, मन की बात में बोले पीएम मोदी


दिल्ली के पूर्व सीएम ने अपने निर्वाचन क्षेत्र से कुछ डेटा साझा करते हुए कहा, 'बीजेपी ने 15 दिसंबर से यह 'ऑपरेशन लोटस' शुरू किया और पिछले 15 दिनों में करीब 5,000 मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन आए हैं। इसके अलावा, 7,500 नाम जोड़ने के लिए भी आवेदन आए हैं। यह करीब 12 प्रतिशत वोटों की स्पष्ट हेराफेरी है। अगर इस तरह की गतिविधि चल रही है तो चुनाव की क्या जरूरत है? उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र में ऐसा किया लेकिन हम उन्हें दिल्ली में ऐसा नहीं करने देंगे।'


 

इसे भी पढ़ें: Delhi के गुरुद्वारा मजनू का टीला साहिब के पास विसर्जित की गई Manmohan Singh की अस्थियां


केजरीवाल ने इस मामले में चुनाव आयुक्त को एक पत्र भी लिखा, जिसमें उन व्यक्तियों (आपत्तिकर्ताओं) का विवरण मांगा गया, जिन्होंने 29 अक्टूबर, 2024 से नाम हटाने के लिए पांच से अधिक आवेदन प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने कहा, 'विशेष रूप से, हम या तो उनके ईपीआईसी विवरण या उनके द्वारा दाखिल किए गए फॉर्म 7 की प्रतियां चाहते हैं। मैंने ऐसे व्यक्तियों की सूची संलग्न की है जिन्होंने 29 अक्टूबर से 25 दिसंबर 2024 तक 5 से अधिक फॉर्म दाखिल किए हैं। ये कौन लोग हैं जो इतने बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाने के लिए इतने उत्सुक हैं? किसके इशारे पर काम कर रहे हैं? उनके इरादे क्या हैं? चुनावी प्रक्रिया की अखंडता की रक्षा के लिए, मैं दृढ़ता से आग्रह करता हूं कि निर्वाचन क्षेत्र में आगे कोई मतदाता विलोपन न किया जाए, जब तक कि यह माइग्रेशन (यानी फॉर्म 8) और मृत्यु का मामला न हो।'

प्रमुख खबरें

मंत्री संजय निषाद के काफिले का वाहन पलटा, पांच घायल

ओडिशा: धर्मांतरण कराने की आरोपी दो महिलाओं को पीटे जाने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

New Year Cupcake Recipe: न्यू ईयर की सुबह बच्चों के लिए तैयार करें टेस्टी कपकेक, यहां जानिए इसकी रेसिपी

New Year पर लखनऊ में खेला गया खूनी खेल, कलयुगी बेटे ने मां और चार बहनों की कर दी हत्या