'हेल्थकेयर, महिला अधिकार, नौकरियां', भारत को नंबर 1 बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल का 6 सूत्री एजेंडा

By रेनू तिवारी | Sep 18, 2022

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने सांसदों, विधायकों और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों के पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय सम्मेलन में भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाने के लिए छह सूत्री एजेंडा का अनावरण किया। केजरीवाल ने कहा, हमें भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनाने के लिए 130 करोड़ लोगों का गठबंधन बनाना चाहिए। पार्टी का पहला 'राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन', जिसकी अध्यक्षता अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं, 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए अपनी राष्ट्रीय विस्तार योजना पर व्यापक विचार-विमर्श करेगा। दिल्ली के सीएम ने भारत को दुनिया में शीर्ष क्रम का देश बनाने के लिए स्वास्थ्य सेवा, विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे, नौकरी की सुरक्षा और महिलाओं के लिए अवसर की बात की।

 

इसे भी पढ़ें: जयराम रमेश ने चीतों के पुनर्वास को लेकर पिछली सरकारों की आलोचना पर पीएम मोदी की खिंचाई की

सम्मेलन में केजरीवाल द्वारा रखे गए छह बिंदु इस प्रकार हैं:


1) सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

2) भारत में गरीबी कम करने के लिए पांच साल

3) हर युवा के लिए रोजगार

4) महिलाओं के लिए सुरक्षा और समान अवसर

5) विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा

6) किसानों के लिए फसलों का पूरा मूल्य


राष्ट्रीय सम्मेलन में दिल्ली के सभी 62 AAP विधायक, पंजाब के 92 विधायक, गोवा के दो विधायक और दिल्ली और पंजाब के 10 राज्यसभा सांसद शामिल हो रहे हैं। राष्ट्रीय सम्मेलन में, पार्टी के नेता 'ऑपरेशन लोटस' के तहत दिल्ली और पंजाब में आप सरकारों को गिराने के भाजपा के "विफल प्रयास" पर विचार-विमर्श करेंगे और पूरे देश में "भाजपा को बेनकाब करने" की रणनीति तैयार करेंगे, पार्टी ने पहले कहा था।

 

इसे भी पढ़ें: Chandigarh University MMS Issue| जिन लोगों ने छात्राओं की आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया, उन्हें सख्त सजा मिलेगी, केजरीवाल ने दिलाया विश्वास 

भाजपा का पलटवार 

भाजपा ने आप सम्मेलन में केजरीवाल के दावे पर कहा ‘आप’ हर विधानसभा चुनाव से पहले पुराना नाटक करती है, वह जीत का दावा और दूसरे की हार का दावा करती है। भाजपा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा आश्चर्य है कि उन्होंने क्यों नहीं कहा कि जो. बाइडन भी आप और दिल्ली के अंहकारी मुख्यमंत्री से डरते हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा आप ‘कट्टर ईमानदार’ नहीं, बल्कि ‘कट्टर बेईमान’ और भ्रष्ट है।

प्रमुख खबरें

अदालतों के निर्देश भी नहीं सुधार सके नदियों की सेहत

Nigeria, Brazil और Guyana की 5 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए PM Modi, जी20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

जय शाह की एक कॉल.. फ्लॉप हो गई पाकिस्तान की नापाक हरकत, ICC भी हो गया मजबूर

Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पांच को किया ढेर