अरुणाचल में कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 32 नए मामले सामने आए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2020

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 32 नये मामले सामने आए हैं। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि नये मामले सामने आने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण के मामले शुक्रवार को बढ़कर 135 हो गए। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ जे लाम्पा ने शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा, “नये मरीज अन्य राज्यों से लौटे हैं। उन्हें संस्थागत पृथक-वास केंद्र में रखा गया था। इनमें से किसी में भी लक्षण नजर नहीं आ रहे थे और उन्हें कोविड-19 देखभाल केंद्रों में भर्ती कराया गया है।’’ उन्होंने बताया कि नये मरीजों में से 13 राज्य की राजधानी ईटानगर से हैं, जबकि 10 मरीज संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित चांगलांग जिले से, आठ पश्चिम कामेंग और एक लोहित जिले से है। अधिकारी ने बताया कि 135 मामलों में से 121 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 14 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जाम्पा ने कहा कि प्रदेश की राजधानी में कोविड-19 देखभाल केंद्र से शुक्रवार को तीन मरीजों को छुट्टी दे दी गई और उन्हें घर में 14 दिन पृथक-वास में रहने की सलाह दी गई है। पूर्वोत्तर राज्य में इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 20 नये मामले 13 जून को सामने आए थे।

प्रमुख खबरें

सत्ता साझेदारी पर मेरे, आलाकमान और मुख्यमंत्री के अलावा किसी के बयान का कोई महत्व नहीं:शिवकुमार

तिरुपति भगदड़: राहुल गांधी ने श्रद्धालुओं की मौत पर शोक जताया

मध्य प्रदेश के जेईई अभ्यर्थी ने राजस्थान के कोटा में फांसी लगाकर आत्महत्या की

ब्रिटेन को भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास गाथा पर दृढ़ विश्वास है: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला