वित्त मंत्री अरुण जेटली लेंगे एआईआईबी की सलाना बैठक में हिस्सा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2017

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली चार दिन की यात्रा पर दक्षिण कोरिया जा रहे हैं। उस दौरान वह वहां दोनों देशों के बीच आर्थिक वार्ता तथा एशियन इंफ्रास्टक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) के निदेशक मंडल की दूसरी सलाना बैठक में भाग लेंगे। जेटली की सैमसंग इलेक्टोनिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और हायोसंग समूह के चेयरमैन समेत उद्योगपतियों के साथ अलग से बैठक करेंगे। एक सरकारी बयान के अनुसार अपनी यात्रा के पहले चरण में जेटली सोल पहुंचेंगे और उनकी पहली भेंटवार्ता वहां के रक्षा मंत्री हान मिंको से होगी। जेटली के पास रक्षा एवं कारपोरेट मंत्रालयों का भी प्रभार है। वह दक्षिण कोरिया के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री के साथ बैठक करेंगे। भारत कोरिया रणनीतिक आर्थिक वार्ता के तहत उनकी कोरियाई प्रतिनिधमंडल से बातचीत होगी। 

जेटली दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से भी भेंट करेंगे। पंद्रह जून की शाम को वह एआईआईबी की सलाना बैठक में शामिल होने के लिए जेजू जायेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार वह शनिवार को लौटेंगे। इस यात्रा में भारतीय वाणिज्य उद्योग मंडल फिक्की वहां कोरिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्टी के साथ मिलकर एक सेमिनार का आयोजन करेगा जहां जेटली जानी मानी कंपनियों, लघु एवं मध्यम उपक्रमों एवं कारपोरेट जगत के उद्योगपतियों एवं संस्थागत निवेशकों को संबोधित करेंगे। यह सेमिनार भारत में वर्तमान सरकार की अहम उपलब्धियों और भारत में निवेश के दीर्घकालिक के मौकों पर केंद्रित होगा।

प्रमुख खबरें

Bashar-Al Assad की पत्नी को ब्लड कैंसर, बचने की उम्मीद केवल सिर्फ 50%

Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा

अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा से हैवानियत पर NCW ने लिया स्वत: संज्ञान, तमिलनाडु पुलिस की विफलता को लेकर उठाए सवाल