By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2017
नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कश्मीर में आतंकवादी द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में छह पुलिसकर्मियों को मारना एक कायरतापूर्ण कृत्य है। दक्षिणी कश्मीर में आतंकवादियों के एक समूह ने अनंतनाग जिले के अच्छबल में एक पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया जिसमें छह पुलिसकर्मी मारे गये। माना जा रहा है कि हमलावर आतंकवादी पाक स्थित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के थे। आतंकवादी मारे गये पुलिसकर्मियों के वाहन ले गये और उनके चेहरों को विकृत कर दिया।
जेटली ने ट्वीट कर कहा, ''अच्छबल में आतंकवादियों द्वारा छह पुलिसकर्मियों को मारना एक कायरतापूर्ण कृत्य है। शोक संतप्त परिवारों को मेरी संवेदना। शहीदों को सलाम।'' ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादी अरवानी मुठभेड़ का बदला लेना चाहते थे जिसमें उनके स्थानीय कमाण्डर जुनैद मट्टू की मौत हुई थी।