अमृतसरी खाने के शौकीन थे जेटली, शिअद के साथ गठबंधन में किया था सेतु का काम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2019

अमृतसर। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का पंजाब के अमृतसर शहर के लिए अटूट प्रेम था और वह अमृतसरी लजीज खाने के भी बहुत शौकीन थे। स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता को श्रद्धांजलि देते हुए याद किया कि जेटली अमृतसरी ‘स्ट्रीट फूड’ के बहुत शौकीन थे और वह अमृतसरी संस्कृति को भी पसंद करते थे। भाजपा के स्थानीय नेता राजिंदर मोहन सिंह छीना ने कहा कि जेटली ने पंजाब में शिअद-भाजपा के बीच ऐतिहासिक गठबंधन के लिए एक सेतु का काम किया। 

इसे भी पढ़ें: बहरीन में भावुक हुए PM मोदी, बोले- आज मेरा दोस्त अरुण चला गया

भाजपा नेता ने कहा कि वह अमृतसरी स्ट्रीट फूड और संस्कृति से प्यार करते थे और उन्हें शहर में खाने पीने के सभी ठिकानों की जानकारी थी। शहर के लिए उनका प्यार अतुलनीय था क्योंकि अमृतसर उनका ननिहाल भी था। उन्होंने कहा कि जेटली हमेशा कहा करते थे कि हिंदू-सिख एकता पंजाब में सर्वोपरि है। स्थानीय निवासी गुनबीर सिंह ने कहा कि जेटली केसर दा ढाबा, कुलचा लैंड और ज्ञानी चाय में भोजन का आनंद लेते थे, जहां वह निवासियों के साथ पंजाबी में बातचीत करते थे। वह कई बार यहां खालसा कॉलेज गये और छात्रों से बात करना पसंद करते थे।

प्रमुख खबरें

NCL ने मध्य प्रदेश में कोयला खनन के लिए बस्ती को स्थानांतरित करने की योजना बनाई

चीन की अपारदर्शी व्यापार प्रथाओं के कारण भारत को RCEP से बहुत कम लाभ: जीटीआरआई

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति