भारतीय सीमा से लगे कस्बे से आ रही ट्रेन में आगजनी; चार लोगों की मौत, कई घायल : अधिकारी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2024

भारतीय सीमा से लगे कस्बे से आ रही ट्रेन में आगजनी; चार लोगों की मौत, कई घायल : अधिकारी

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार एक ट्रेन में आगजनी के बाद दो बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। ट्रेन भारतीय सीमा से लगे तटीय शहर बेनापोल से आ रही थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना देश में आम चुनाव से दो दिन पहले हुई है जिनका मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने बहिष्कार किया है। यह घटना रात करीब नौ बजे हुई, जिसमें पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे शहर बेनापोल से परिचालित होने वाली बेनापोल एक्सप्रेस की चार बोगियों में आग लगा दी गई।

घटना के वक्त ट्रेन अपने गंतव्य स्थल ढाका के कमलापुर रेलवे स्टेशन के करीब थी। अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता शाहजहां शिकदर ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, अभी तक हमने चार शव बरामद किए हैं।

तलाश अभी भी जारी है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन में लगभग 292 यात्री सवार थे जिसमें से अधिकांश भारत से घर लौट रहे थे। ट्रेन के गोपीबाग इलाके में पहुंचते ही इसमें आग लगा दी गई।

प्रमुख खबरें

हमारे CM तीसमारखां हैं, होली-जुमा विवाद के बीच योगी पर अखिलेश का वार

हमारे CM तीसमारखां हैं, होली-जुमा विवाद के बीच योगी पर अखिलेश का वार

Gmail हो गया है फुल, मिनटों में डिलीट हो जाएंगे फालतू ईमेल, फॉलो करें ये Steps

Balochistan Train Hijack छोड़िए! पाकिस्तान पर अब Taliban ने कर दिया हमला

मनीष सिसोदिया-सत्येंद्र जैन को झटका, भ्रष्टाचार मामले की होगी जांच, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी