नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोशी के हालत में किया बलात्कार, दो साल तक ब्लैकमेल करने के बाद पुलिस के हाथों लगा आरोपी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2022

जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले के मारोठ थाना क्षेत्र में विवाहिता को नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर कर करीब दो साल तक ब्लैकमेल करने के आरोपी को पुलिस ने अजमेर से गिरफ्तार किया है। नागौर के पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि इस संबंध में पीडिता की ओर से 23 अप्रैल को थाना मारोठ मेंनामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था।

इसे भी पढ़ें: मुंह पर मास्क और हाथों में रूमाल, नौकरी के पहले दिन अस्पताल की दीवार पर लटका मिला लड़की का शव, रेप-हत्या की पुष्टि नहीं हुई

उन्होंने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी त्रिलोक जाट ने गत 15 अगस्त 2020 को उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और बेहोशी के दौरान किए गए दुष्कर्म की तस्वीर और वीडियो बना लिया और उसे दिखाकर किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी दी। जोशी ने बताया कि पुलिस के विशेष दल ने अनुसंधान के बाद आरोपी त्रिलोक जाट को अजमेर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से मिले मोबाइल से दुष्कर्म से संबंधित वीडियो व फोटो बरामद किए गए हैं।

प्रमुख खबरें

नीतीश ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

Pakistan ने तालिबान के पीठ में घोपा छुरा, रातोंरात पाकिस्तान की अफगानिस्तान में बड़ी एयर स्ट्राइक, 15 लोगों की मौत

मप्र में कार में आग लगने से चालक जिंदा जला

कश्मीर:रोपवे परियोजना के खिलाफ 72 घंटे के कटरा बंद की घोषणा