आगजनी के लिए भड़काने वाली कांग्रेस विधायक के खिलाफ वारंट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2017

शिवपुरी। प्रदर्शनकारी भीड़ को थाने में आग लगाने के लिए उकसाने के मामले में जिले के करैरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीनस गोयल के खिलाफ स्थानीय अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। करैरा पुलिस थाना प्रभारी संजीव तिवारी ने आज बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) शरद लिटोरिया ने विधायक शकुंतला खटीक एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीनस गोयल के खिलाफ बुधवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

 

इससे अब विधायक शकुंतला की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आरोप है कि मंदसौर में हुई किसानों की मौत के मामले में कांग्रेस के आहवान पर विरोध प्रदर्शन के दौरान गत आठ जून को विधायक शकुंतला खटीक ने थाने के सामने प्रदर्शनकारी भीड़ को थाने में आग लगाने के लिए उकसाया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस ने गत 12 जून को खटीक और गोयल के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया था।

 

इसके बाद से शकुंतला एवं गोयल फरार हैं। शकुंतला एवं गोयल ने अपर सत्र न्यायाधीश संजीव जैन की अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी दायर की थी, जिसे सुनवाई के बाद अदालत ने 19 जून को खारिज कर दिया था। खटीक के खिलाफ करैरा थाने में शासकीय कार्य में व्यवधान सहित भादंवि की 147, 149, 294, 353 धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था।

 

प्रमुख खबरें

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब