श्री रामलला के मंदिर में दर्शन करने भक्तों को प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था

By सत्य प्रकाश | Aug 03, 2021

अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान भगवान श्री रामलला का दर्शन करने श्रद्धालुओं को अब विशेष व्यवस्था से प्रसाद वितरण किया जा रहा है। दरसल कोविड प्रोटोकॉल के कारण सभी प्रकार के प्रसाद व चरणामृत दिए जाने पर रोक लगा दिया गया था। जिसको लेकर श्रद्धालुओं ने नाराजगी की थी।

 

इसे भी पढ़ें: अयोध्या की सुरक्षा को लेकर सतर्क हुई खुफिया एजेंसियां, सेना के फर्जी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार


राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्री रामलला का दर्शन करने वाले भक्तों को प्रसाद वितरण की व्यवस्था बनाई है। जिसके लिए विशेष प्रकार से प्रसाद में इलाइची युक्त दाने को सफेद रंग कागज के कवर बने पैकिंग किया गया है। जिस पर प्रसाद राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या लिख गया है। वहीं कवर के पीछे सेव का अर्थ,  कीप योर सिटी व क्लीन एंड ग्रीन का संदेश दर्शाया गया है। तो वहीं आने श्रद्धालु भी श्री रामलला को प्रसाद चढ़ा सके इसलिए भी ट्रस्ट सुरक्षा अधिकारियों से विचार कर रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: श्रद्धालु अपनी आंखों से बनते हुए देख सकेंगे रामलला का घर


श्री रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास कोरोना संक्रमण को देखते हुए ट्रस्ट ने सभी प्रसाद के वितरण व श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए जाने पर रोक लगा दिया था जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को रामलला का प्रसाद नहीं मिल पा रहा था इसको लेकर श्रद्धालुओं में नाराजगी भी थी। लेकिन श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की नई व्यवस्था बनाई है। सफेद कवर मैं इलायची दाना प्रसाद के रूप में वितरित किया जा रहा है जिसको पाकर श्रद्धालु आनंदित हो रहे हैं। तो वही बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा चलाए जाने वाले प्रसाद को लेकर अभी कोई व्यवस्था नहीं बन सका है लेकिन राम मंदिर ट्रस्ट श्रद्धालुओं द्वारा श्री राम लला को प्रसाद चढ़ाए जाने की व्यवस्था को लेकर विचार करें।


प्रमुख खबरें

सांसदों को अनुकरणीय आचरण का प्रदर्शन करना चाहिए : धनखड़

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जंगल की आग से बारूदी सुरंग में विस्फोट

अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे : फडणवीस

गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस