नयी दिल्ली। देश के मोबाइल फोन उद्योग को उम्मीद है कि सरकार द्वारा बैटरी चार्जर के उत्पादन को प्रोत्साहन से 2025 तक आठ लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन (आईसीए) का कहना है कि इससे 2025 तक 356 मोबाइल चार्जर कारखाने स्थापित होंगे।
आईसीए के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महेंद्रू ने कहा कि मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि 2025 तक 1.46 अरब मोबाइल चार्जरों के उत्पादन का असंभव सा लक्ष्य वास्तविकता बन जाएगा। देश में 356 मोबाइल चार्जर कारखानें स्थापित होंगे और आठ लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।