सेना ने विमानन रखरखाव एवं मरम्मत के दो केंद्र स्थापित किएः अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2023

भारतीय सेना ने देश में विमानन रखरखाव एवं मरम्मत (एमआरओ) के लिए दो केंद्रों की स्थापना की है जहां पर उसकी 50-60 गतिविधियों को अंजाम देने की योजना है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सेना की सैन्य विमानन इकाई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सूरी ने यहां आयोजित ‘एयरो एमआरओ सम्मेलन’ में कहा कि पिछले 10 वर्षों में एमआरओ गतिविधियों से जुड़े पक्षों की संख्या बढ़ने से हालात बदले हैं।

एमआरओ का ताल्लुक विमानन उपकरणों से संबंधित रखरखाव, मरम्मत एवं बदलाव (एमआरओ) से है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने देश में दो एमआरओ केंद्र स्थापित किए हैं जिनमें से एक उत्तर में और एक पूर्व में स्थित है। हम इन एमआरओ केंद्रों में 50-60 गतिविधियां संचालित करने की योजना बना रहे हैं।’’

एमआरओ कार्यों के संदर्भ में लेफ्टिनेंट जनरल सूरी ने कहा, ‘‘हम एचएएल से संपर्क करते हैं, वे निजी कंपनियों के पास जाते हैं और फिर यह हमारे पास वापस आता है। इसमें असली नुकसान समय का होता है।’’

उन्होंने सेना के पास उपलब्ध हेलिकॉप्टर के बारे में कहा, ‘‘हमारे पास लगभग 400 हेलिकॉप्टर हैं और हम आज देश में हेलिकॉप्टर के सबसे बड़े परिचालक हैं। असैन्य क्षेत्र में हमारे पास 233 हेलिकॉप्टर मौजूद हैं।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...