पंजाब में यूट्यूबर के घर पर हथगोला फेंकने के मामले में सेना का एक जवान गिरफ्तार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2025

पंजाब में यूट्यूबर के घर पर हथगोला फेंकने के मामले में सेना का एक जवान गिरफ्तार

जालंधर के एक यूट्यूबर के घर पर पिछले महीने हथगोला फेंकने की घटना के सिलसिले में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में तैनात सेना के जवान सुखचरण सिंह को एक आरोपी को हथगोला फेंकने का ऑनलाइन प्रशिक्षण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यूट्यूबर रोजर संधू के आवास पर 15-16 मार्च की दरमियानी रात को एक हथगोला फेंका गया था हालांकि यह फटा नहीं था। पुलिस ने कहा कि उसने मामले में जवान की भूमिका के बारे में सेना के अधिकारियों को अवगत करा दिया है।

पुलिस ने बताया कि जालंधर की एक अदालत ने सेना के जवान को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है तथा मामले की जांच जारी है। घटना के बाद पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक का इस्तेमाल करने के लिए यूट्यूबर के आवास पर हमले की जिम्मेदारी ली थी। घटना के सिलसिले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

प्रमुख खबरें

मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार

अदालत ने डब्ल्यूटीसी नोएडा को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर एसोसिएशन के ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करने से रोका

Operation Sindoor का जवाब देने के लिए पाकिस्तान लाया ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस, जानें इसके बारे में

प्रधानमंत्री मोदी ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की, राजनाथ व डोभाल भी रहे मौजूद