48 घंटे में घुसपैठ की चार कोशिशें नाकाम, सात आतंकवादी ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2017

श्रीनगर। भारतीय सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की एक और कोशिश नाकाम कर दी और इसी बीच राज्य के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास तीन आतंकवादी मारे गये और एक जवान शहीद हो गया। थलसेना के मुताबिक, पिछले 48 घंटे में उत्तर कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की मदद से की गई घुसपैठ की चार कोशिशें नाकाम की गई हैं, जिनमें सात आतंकवादी मारे गए जबकि एक जवान शहीद हो गया।

 

उत्तरी कमान ने आज एक बयान जारी कर कहा कि थलसेना ने नियंत्रण रेखा के पार से हथियारबंद घुसपैठियों को भारत में भेजने की पाकिस्तानी सेना की कई कोशिशें नाकाम कर दी हैं। बयान के मुताबिक, ‘‘पिछले 48 घंटे में गुरेज, माछिल, नौगाम और उरी सेक्टरों में घुसपैठ की कोशिशें नाकाम की गई हैं। अब तक सात हथियारबंद घुसपैठियों को मार गिराया गया है।’’ उत्तरी कमान ने कहा कि घुसपैठियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। बयान के मुताबिक, आज नौगाम सेक्टर में तीन आतंकवादी मारे गए जबकि कल माछिल सेक्टर में चार आतंकवादी ढेर किए गए थे।

 

थलसेना ने कहा कि उरी सेक्टर में घुसपैठ के खिलाफ एक अभियान जारी है जबकि गुरेज में हथियारबंद घुसपैठिये अपनी पीठ पर बांधने वाले थले छोड़कर भाग गए। भारतीय थलसेना ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की चौकियों की ओर से घुसपैठियों को सक्रिय समर्थन मुहैया कराया जा रहा है ताकि वे उन्हें कश्मीर घाटी में दाखिल होने में मदद कर सकें। इन चार अभियानों के साथ थलसेना ने उत्तर कश्मीर में पिछले एक पखवाड़े से भी कम समय में घुसपैठ की छह कोशिशें नाकाम कर दी हैं।

 

सेना ने 26 मई को पाकिस्तानी बार्डर एक्शन टीम के दो सदस्यों को मार गिराया था जिन्होंने उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की थी। अगले दिन इसी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे छह और आतंकवादी मार गिराये गए थे। उत्तरी कमान ने दावा किया कि वर्तमान वर्ष में घुसपैठ की 22 कोशिशें नाकाम की गई हैं जबकि 34 हथियारबंद घुसपैठिये नियंत्रण रेखा के पास मार गिराए गए हैं।

 

प्रमुख खबरें

2026 की शुरुआत तक गहरे समुद्र में मानव भेजनी की तैयारी, जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी

Bashar-Al Assad की पत्नी को ब्लड कैंसर, बचने की उम्मीद केवल सिर्फ 50%

Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा