By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2017
नैरोबी। केन्या के राष्ट्रपति ने रिफ्ट घाटी की बैरिंगो और लैकिपिआ काउंटी में सूखा के चलते उत्पन्न हुई अशांत स्थिति पर नियंत्रण के लिए सेना की तैनाती के आदेश दिए हैं। सूखा से आधा देश प्रभावित है। राष्ट्रपति उहरू केन्यात्ता ने अशांत इलाकों में पुलिस के सहयोग के लिए तत्काल रक्षा बलों की तैनाती करने की घोषणा की।
बैरिंगो काउंटी में सूखे के चलते हो रही हिंसा में फरवरी से लेकर अब तक कम से कम 21 लोग मारे गए हैं। वहीं, इस हफ्ते लैकिपिआ काउंटी में 13 लोग मारे गए।