Army Chief ने Ladakh में एलएसी पर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2024

सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास अग्रिम इलाकों का दौरा किया और सैनिकों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। सेना ने यह जानकारी दी।

भारतीय सेना के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने बताया कि जनरल पांडे शुक्रवार को लद्दाख पहुंचे और उन्होंने भारतीय वायु सेना (आईएएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) सहित सभी रैंक के जवानों से बातचीत की।

सने बताया कि उन्होंने मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और दुर्गम इलाके में सेवा देते समय उच्च मनोबल बनाए रखने और दृढ़ संकल्प के लिए जवानों की सराहना भी की।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?