सेना प्रमुख सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने कश्मीर में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2017

श्रीनगर। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए आज यहां पहुंच गए। सेना के वरिष्ठ अधिकारी सेना प्रमुख को कश्मीर की पूरी सुरक्षा स्थिति की जानकारी देंगे। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सेना प्रमुख यहां पहुंच गए हैं और वह पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य से बातचीत करेंगे। जनरल रावत सीआरपीएफ के महानिदेशक के साथ भी बैठक कर सकते हैं।

 

अनंतनाग में सोमवार रात आतंकवादियों के हमले में सात श्रद्धालु मारे गए और अनेक घायल हो गए। श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर के लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम 8:20 मिनट पर आतंकवादियों ने पुलिस की बख्तरबंद गाड़ी पर हमला किया और जब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो आंतकवादी गोलियां चलाते हुए भाग निकले। अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त तीर्थयात्रियों की बस हाईवे पर थी। पुलिस ने दावा किया कि बस चालक ने तीर्थयात्रा नियमों का उल्लंघन किया। नियम के अनुसार शाम सात बजे के बाद कोई यात्रा गाड़ी हाइवे पर नहीं होनी चाहिए।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी