सशस्त्र बलों ने एक मजबूत और आवश्यक कदम उठाया: जावड़ेकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2019

अहमदाबाद। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला करने के लिए सशस्त्र बलों के ‘बहादुरीपूर्ण कृत्य’ की सराहना करते हुये केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत की सुरक्षा के लिए इस तरह के कदम की जरूरत थी। भारत के विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि भारतीय वायु सेना ने मंगलवार तड़के सीमापार स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर बड़ा एहतियातन हमला किया जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी, प्रशिक्षक, शीर्ष कमांडर और जिहादी मारे गए। 

इसे भी पढ़ें: वायुसेना की कार्यवाई के बाद सिद्धू ने बदला राग, कहा- लोहा लोहे को काटता है

जावडेकर ने यहां संवाददातओं को बताया, ‘हम अपनी सेना को इस तरह की बहादुरी के शक्तिशाली कृत्य के लिए बधाई देते हैं... लोगों को मोदीजी पर भरोसा है। सशस्त्र बलों ने हमारे देश की रक्षा के लिए एक बहुत मजबूत और आवश्यक कदम उठाया...यह महा पराक्रम की एक कार्रवाई है।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के मद्देनजर बलों को आवश्यक कदम उठाने की पहले ही छूट दे दी थी। पुलवामा हमले के बाद भारत सरकार के विभिन्न प्रयासों का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा, ‘पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है।’ 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा