जून 2019 में आएगी ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिन्दी रीमेक ‘कबीर सिंह’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2018

मुंबई। तेलुगु की सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के हिन्दी रीमेक का शीर्षक ‘कबीर सिंह’ होगा। फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 21 जून 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन संदीप वनगा कर रहे हैं जो इसके तेलुगु संस्करण के भी निर्देशक हैं। इसका निर्माण टी-सीरीज और सिने1 स्टूडियोज़ कर रहे हैं। ।

 

 

वनगा ने एक बयान में कहा कि जब हमने हिन्दी पटकथा पर काम शुरू किया तो यह बेहद रोमांचक सफर रहा। ‘कबीर सिंह’ चरित्र के अनुरूप नायक के नाम के रूप में स्वाभाविक रूप से आया। कबीर सिंह में वही बात है जो अर्जुन रेड्डी में थी। इस फिल्म की शुटिंग मुंबई, दिल्ली और मसूरी में होगी। शाहिद इस फिल्म में पांच अलग-अलग लुक में नजर आएंगे और वह पिछले तीन महीने से इसकी तैयारी कर रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी