अर्जुन फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में नेपोमनियाचची से हारे

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2025

अर्जुन फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में नेपोमनियाचची से हारे

 दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी को यहां चल रहे फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में पांचवें से नौंवे स्थान के टाईब्रेक के शुरुआती गेम में इयान नेपोमनियाचची ने हरा दिया।

र्मनी के युवा ग्रैंडमास्टर विन्सेंट कीमर ने पहले दौर के टाईब्रेकर में नेपोमनियाचची को हराकर सराहनीय प्रदर्शन किया। इस साल की शुरुआत में जर्मनी में आयोजित पहले ग्रैंड स्लैम के विजेता कीमर ने अमेरिकी स्टार हिकारू नाकामुरा को काले मोहरों से ड्रॉ पर रोककर प्रभावित करना जारी रखा।

भारत की उम्मीदें क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गईं थीं। लेकिन अर्जुन ने नेपोमनियाचची के खिलाफ कुछ अच्छी चाल चलीं। लेकिन रूस का खिलाड़ी काफी संयमित होकर खेला। मैग्नस कार्लसन को अमेरिकी फैबियानो कारुआना ने ड्रॉ पर रोका जबकि नाकामुरा ने कीमर के साथ अंक बांटे।

प्रमुख खबरें

Virat Kohli के रिटायरमेंट पर गौतम गंभीर से लेकर हरभजन सिंह तक ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

Virat Kohli के रिटायरमेंट पर गौतम गंभीर से लेकर हरभजन सिंह तक ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

आखिर भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम के बावजूद भारत की जीत के कुछ शानदार मायने क्या-क्या निकलते हैं?

आखिर भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम के बावजूद भारत की जीत के कुछ शानदार मायने क्या-क्या निकलते हैं?

उमर अब्दुल्ला ने पुंछ के गोलाबारी प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, लोगों की सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

Ceasefire के पीछे कुछ बड़ा छिपाया जा रहा है? सरगोधा एयरबेस में ऐसा क्या हुआ, जिससे हिल गए US और पाकिस्तान