यूरेएशिया कप में एशिया की अगुवाई करेंगे अटवाल, यूरोप के कप्तान होंगे ब्योर्न

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2017

कुआलालम्पुर। भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल 12 से 14 जनवरी 2018 तक चलने वाले अगले यूरेएशिया कप में एशियाई टीम की अगुवाई करेंगे। वह जीव मिल्खा सिंह के बाद टूर्नामेंट में टीम की अगुवाई करने वाले दूसरे भारतीय गोल्फर बन गये हैं। जीव ने 2016 में टीम का नेतृत्व किया था। अटवाल को अगले सत्र का कप्तान घोषित किया गया। 

टूर्नामेंट मलेशिया की राजधानी में ग्लेनमारिए गोल्फ एवं कंट्री क्लब में आयोजित होगा।यूरोपीय टीम की अगुवाई थामस ब्योर्न करेंगे। अटवाल आठ बार के एशियाई टूर चैम्पियन हैं तथा तीन बार के यूरोपीय टूर विजेता और पीजीए टूर के एक बार विजेता रह चुके हैं।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी