अमेरिका की पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे ने पेरिस टूर किया बहाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2017

लॉस एंजिलिस। अमेरिका की पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे ने अपने पेरिस के ‘डेंजरस वुमन वर्ल्ड टूर’ को बहाल कर दिया है। गायिका ने 22 मई को मैनचेस्टर एरिना पर हुए विस्फोट के बाद इसे रद्द कर दिया गया था।‘एक्कोरहोटल्स एरिना कॉन्सर्ट’ के बाद 23 वर्षीय गायिका ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर पेरिस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘‘वापस आकर कृतज्ञ’’ हूं। ‘निकेलोडियन’ की पूर्व स्टार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘पहला शो आज रात। मैं पूरे दिल से आपको प्यार करती हूं।’’

 

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘अपने बैंड, नृतकों और पूरे दल की कृतज्ञ हूं और उनपर बहुत गर्व है। आपको बहुत-बहुत प्यार।’’ हमले के बाद रविवार को एरियाना ने एक बार फिर मैनचेस्टर में प्रस्तुति दी थी। माइली सायरस, केटी पैरी, जस्टिन बीबर और र्फेल विलियम्स से सजे इस कॉन्सर्ट के जरिए पीड़ितों के लिए 1.3 करोड़ डॉलर से अधिक की राशि एकत्रित की गई थी।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?