अर्जेंटीना ने अपने फुटबाल कोच एडगाडरे बाउजा को बर्खास्त किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2017

ब्यूनसआयर्स। अर्जेंटीना फुटबाल संघ ने अपनी राष्ट्रीय टीम अगले साल होने वाले विश्व कप के क्वालीफाईंग दौर में अब तक के लचर प्रदर्शन को देखकर कोच एडगाडरे बाउजा को बर्खास्त कर दिया है। अर्जेंटीनी फुटबाल संघ (एएफए) की नयी कार्यकारिणी ने पिछले महीने ही पदभार संभाला था और उसने यह पहला बड़ा कदम उठाया है। एएफए के नये अध्यक्ष क्लाउडियो टापिया ने बाउजा से संघ के मुख्यालय में बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने उनसे कहा कि वह अब अर्जेंटीना के कोच नहीं हैं।’’ 

 

विश्व में नंबर दो फुटबाल टीम पर 1970 के बाद पहली बार विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। स्टार स्ट्राइकर लियोनेलि मेसी निलंबन के कारण उसके अगले तीन मैचों में नहीं खेल पाएंगे। पिछले महीने बोलिविया से हार के बाद अर्जेंटीना पांचवें स्थान पर खिसक गया है। केवल शीर्ष चार टीमें ही विश्व कप में स्वत: जगह बनाएंगी।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी