भारत में मुस्लिम असुरक्षित है? इस सवाल के जवाब में हुमा कुरेशी ने दिया ऐसा जवाब, चारों तरफ हो रही है एक्ट्रेस की तारीफ

By रेनू तिवारी | Jul 07, 2023

हुमा कुरेशी का कहना है कि उन्हें भारत में मुस्लिम होने के नाते कभी अलग महसूस नहीं हुआ।अमेरिका में मुस्लिम अधिकारों की सुरक्षा के बारे में पीएम मोदी से सवाल पूछे जाने पर अभिनेत्री ने जवाब दिया हैं। अपने बेहतरीन अभिनय कौशल के अलावा, हुमा कुरैशी अनफ़िल्टर्ड बयान देने के लिए भी जानी जाती हैं। अपनी आगामी ओटीटी फिल्म 'तरला' का प्रचार कर रही अभिनेत्री से हाल ही में फिल्म उद्योग में धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण पर उनके विचार पूछे गए।

 

इसे भी पढ़ें: विद्या बालन की Neeyat और सोनम कपूर की Blind से लेकर 72 Hoorain तक, जानें वीकेंड पर क्या है खास

 

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में हुमा ने कहा, 'आज कल जब मैं ये बातें सुनती हूं तो लगता है कि ये बातें हो क्यों रही हैं?' जब इंटरव्यू लेने वाले ने उनसे कहा कि ऐसा उस सवाल की वजह से है जो हाल ही में प्रधानमंत्री से पूछा गया था। भारत में मुस्लिम अधिकारों की सुरक्षा को लेकर अमेरिका में नरेंद्र मोदी से बातचीत की गयी इस पर एक्ट्रेस की क्या राय है। इस सवाल पर उन्होंने आगे कहा, 'मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि मैं मुस्लिम हूं और अलग हूं। मेरे पिता 50 वर्षों से कैलाश कॉलोनी (दिल्ली की) में सलीम नामक रेस्तरां चला रहे हैं। अपने व्यक्तिगत अनुभव में, मैंने इसे कभी महसूस नहीं किया। लोगों को इसका अहसास हुआ होगा।

 

इसे भी पढ़ें: 'लगान' में Elizabeth Russell का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस Rachel Shelley की 22 साल बाद भारतीय सिनेमा में वापसी

 

यह कहने के बाद कि मुझे लगता है, सवाल पूछे जाने चाहिए और हर सरकार को जवाब देना चाहिए।' जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, तो कई नेटिज़न्स ने टिप्पणी अनुभाग में हुमा के जवाब की सराहना की। एक यूजर ने लिखा, 'सही कहा' तो दूसरे ने लिखा, 'एंड में खेल गई कुरेशी'। एक नेटीजन ने कमेंट किया, 'हुमा जी ने सही जवाब दिया।'

 

हुमा को आखिरी बार 'मोनिका, ओ माई डार्लिंग' में देखा गया था जिसमें उनके अभिनय की दर्शकों और आलोचकों ने काफी सराहना की थी। उनकी अगली 'तारला' प्रतिष्ठित घरेलू शेफ तरला दलाल के जीवन पर आधारित फिल्म है, जिन्होंने भारतीय शैली में खाना पकाने को फिर से परिभाषित किया और लाखों लोगों का दिल जीता। 

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल, 15वें टेस्ट में ही कर ली गौतम गंभीर की बराबरी

महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन चौंकाने वाला, अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन: Chavan

Uttarakhand में टैक्स फ्री हुई The Sabarmati Report, विक्रांत मेस्सी के साथ फिल्म के देखने के बाद CM Dhami ने की घोषणा

पूर्व प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने राजनीतिक दलबदलुओं के मन से कानून का डर समाप्त किया : राउत