Tokyo Olympics 2020: तीरंदाज अतनु दास ने यू चेंग डेंग को 6-4 से हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2021

तोक्यो। भारत के अतनु दास ने पुरुष व्यक्तिगत तीरंदाजी के उतार-चढ़ाव भरे पहले दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे के यू चेंग डेंग को 6-4 से हराया। भारत के अनुभवी तीरंदाज दास के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी और उन्होंने अपने से कहीं कम रैंकिंग वाले खिलाड़ी को लगातार वापसी करने का मौका दिया। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी दास ने पहले सेट में 10 अंक के साथ शुरुआत करने के बाद आठ और नौ अंक पर निशाना साधा।

इसे भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: भारतीय शटलर पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन जारी, मिया ब्लिचफेल्ट को मात देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

चीनी ताइपे का दुनिया का 122वें नंबर का खिलाड़ी आठ, नौ, नौ अंक ही जुटा पाया जिससे भारतीय खिलाड़ी ने पहला सेट 27-26 से जीतकर 2-0 की बढ़त बनाई। दूसरे सेट में भी दास ने नौ, 10 और आठ अंक के साथ कुल 27 अंक हासिल किए। डेंग ने हालांकि दो 10 और एक आठ के साथ 28 अंक जुटाकर मुकाबला बराबर कर दिया। दास ने तीसरे सेट में 10 और दो बार नौ अंक के साथ 28 अंक जुटाए जबकि चीनी ताइपे का खिलाड़ी अंतिम तीर पर सात अंक के साथ 26 अंक ही जुटा पाया। दास ने चौथे सेट में आठ अंक के खराब स्कोर से शुरुआत और अगले दो प्रयास में नौ और 10 अंक के साथ27 अंक जुटाए। डेंग हालांकि एक 10 और दो नौ अंक के साथ 28 अंक बनाकर स्कोर 4-4 करने में सफल रहे। पांचवें और निर्णायक सेट में दोनों तीरंदाजों ने 10 और नौ अंक से शुरुआत की। डेंग हालांकि अंतिम प्रयास में सात अंक ही जुटाए पाए और दास नौ अंक के साथ 28-26 से सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?