ईशान खट्टर की फिल्म ‘पिप्पा’ के लिए संगीत बनाएंगे ए आर रहमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2021

मुंबई। संगीतकार ए आर रहमान एयरलिफ्ट फिल्म के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन की अगली फिल्म पिप्पा में संगीत देंगे। भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध पर आधारित इस फिल्म में ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पैन्युली अभिनय करते नजर आएंगे। रहमान ने कहा कि वह पिप्पा की ओर इसलिये खिंचे चले आए, क्योंकि यह फिल्म मानवीय जुड़ाव पर आधारित है। रहमान (54) ने एक बयान में कहा, यह लगभग हर परिवार की कहानी लगती है और मैं तुरंत इससे जुड़ाव महसूस करने लगा।

इसे भी पढ़ें: दोस्तों और बच्चों के साथ पतंग उड़ाती नजर आयी सुष्मिता सेन, बॉयफ्रेंड ने बनाया वीडियो

राजा कृष्ण मेनन, रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्सुक हूं। पिप्पा का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी और सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म में ईशान खट्टर 45वीं कैवलरी टैंक स्क्वॉड्रन के ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की भूमिका निभाएंगे, जिन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूर्वी मोर्चे पर लड़ाई लड़ी थी। मेहता की किताब द बर्निंग शेफीज़ पर आधारित इस फिल्म का शीर्षक रूसी टैंक पीटी-76 के नाम से लिया गया है, जो पिप्पा के नाम से मशहूर है। फिल्म इस साल के अंत तक पर्दे पर आएगी।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत