By निधि अविनाश | Jan 05, 2021
केन्द्रीय मंत्रालय में जल्द ही पदों की नियुक्ति की जाएगी। बता दें कि विभिन्न मंत्रालय और विभागों में खाली पदों की नियुक्ति होगी। डीओपीटी-डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने सभी मंत्रालयों और विभागों से खाली पदों की लिस्ट 31 मार्च तक मांगी है। बता दें कि इस लिस्ट में अलग-अलग कैटगरी होगी जिसके जरिए अलग-अलग पद की नियुक्ति की जाएगी।डीओपीटी के अनुमान के अनुसार, सवा लाख पद ऐसे है जिसमें नए वित्तिय साल के पदों की नियुक्ति की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, यह प्रक्रिया पिछले साल ही शुरू होने जा रही थी लेकिन कोरोना के कारण इस प्रक्रिया को रोक दिया गया। पीएमओ ने काली पदों को भरने के लिए साल 2020 में ही यह अभियान चलाने को कहा था वहीं केन्द्र सरकार ने तमाम सभी मंत्रालयों और विभागों से नियुक्ति के समय हर सेक्टर में आरक्षण के नियमों का पालन करने का भी आदेश दिया है। डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने भी निर्देश दिए है कि मंत्रालयों और विभागों में आरक्षित कोटा का व्यक्ति अगर मेरिट से नौकरी हासिल कर लेता है तो उसे सामान्य कोटा में ही गिना जाए। साथी ही एक महीने में अपने विभागों में आरक्षित पदों की ताजी स्थिति पर रिपोर्ट देने और खाली पदों को भरने के लिए अपने स्तर पर कदम उठाने के निर्देश दिए है।